scorecardresearch
 

सेना के चीता हेलिकॉप्टर की प्रयागराज में हुई इमरजेंसी लैेंडिंग, अयोध्या से भरी थी उड़ान

प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र में सेना के चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते चीता हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

Advertisement
X
प्रयागराज में हुई चीता हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
प्रयागराज में हुई चीता हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र में सेना के चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते चीता हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सेना के इंजीनियरिंग यूनिट के लोग मौके पर पहुंचे हैं. सेना का हेलीकॉप्टर अयोध्या से प्रयागराज आ रहा था.

Advertisement

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, सुबह वह अपने खेतों में काम कर रहा था, तभी अचानक उसने सेना के एक हेलीकॉप्टर को आसमान में घूमते देखा और कुछ ही देर में हेलीकॉप्टर खाली मैदान में उतर गया, जिसके बाद वहां और भी लोग जमा हो गए.

विमान में सवार पायलट सुरक्षित बच गए, जिन्होंने बाद में अपने अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद चार अधिकारी मौके पर पहुंचे. हालांकि इस आपातकालीन लैंडिंग में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने की कोशिश की जा रही है.

कई बार इमरजेंसी लैंडिग कर चुके हैं सेना के हेलिकॉप्टर्स
सेना के हेलिकॉप्टर्स की इमरजेंसी लैंडिंग कई बार सामने आई है. बीते सितंबर को हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव शादीपुर के खेतों में उतर गया और उसमें से भारतीय सेना के जवान बाहर आ गए. एक तकनीकि खराबी के कारण से इसे खेतों में उतारना पड़ा. करीब एक घंटे तक हेलीकॉप्टर खेतों में खड़ा रहा और स्थानीय लोग अपने मोबाइल कैमरों से हेलीकॉप्टर की वीडियो बनाते रहे.

अप्रैल 2022 में हिमाचल के ऊना में हुई थी लैंडिंग
बीते साल अप्रैल 2022 में, भारतीय सेना के एक चीता हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद सुबह उसे हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक खुले मैदान में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर पठानकोट एयर बेस की ओर उड़ान भर रहा था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के नाकारो में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.

Live TV

Advertisement
Advertisement