scorecardresearch
 

आज से तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर आर्मी चीफ नरवणे, अंतिम दिन होगी पीएम ओली से मुलाकात

भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे आज से तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल जा रहे हैं. आर्मी चीफ के इस दौरे को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि उनके इस दौरे से काठमांडू के साथ सीमा विवाद के चलते रिश्तों में आई तल्खी को सामान्य करने की दिशा में भी मदद मिलेगी.

Advertisement
X
तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर जा रहे हैं सेना प्रमुख जनरल नरवणे (फाइल फोटो)
तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर जा रहे हैं सेना प्रमुख जनरल नरवणे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज से तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल जाएंगे जनरल नरवणे
  • नेपाल आर्मी चीफ जनरल पूर्णचंद्र थापा ने दिया था न्यौता
  • दौरे के अंतिम दिन होगी नेपाल के पीएम ओली से मुलाकात

भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे आज से तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल जा रहे हैं. इस बारे में काठमांडू में मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए भारतीय अधिकारियों ने कहा कि सेना प्रमुख का यह दौरा दोनों सेनाओं के बीच मित्रता के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और गहरा करेगा. इसके साथ ही दोनों पक्षों को पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करेगा.

Advertisement

इसके साथ ही आर्मी चीफ के इस दौरे को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि उनके इस दौरे से काठमांडू के साथ सीमा विवाद के चलते रिश्तों में आई तल्खी को सामान्य करने की दिशा में भी मदद मिलेगी. बता दें कि जनरल नरवणे नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्णचंद्र थापा के आधिकारिक निमंत्रण पर नेपाल का दौरा कर रहे हैं.

भारतीय दूतावास के प्रवक्ता नवीन कुमार ने कहा कि जनरल नरवणे की यात्रा "दोनों सेनाओं के बीच मित्रता के लंबे समय से स्थायी और प्रथागत बंधनों को गहरा करेगी. उनकी यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी पर चर्चा करने और पारस्परिक लाभ के लिए इसे और मजबूत करने के लिए अवसरों का पता लगाने का मौका प्रदान करेगी."

नेपाल सेना के सूत्रों के अनुसार जनरल नरवणे गुरुवार सुबह आर्मी पवेलियन में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे और नेपाल सेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करेंगे. इसके बाद वह गुरुवार को नेपाल सेना मुख्यालय में अपने नेपाली समकक्ष के साथ औपचारिक वार्ता करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

इस दौरान भारतीय सेना के प्रमुख नेपाल सेना द्वारा संचालित किए जाने वाले एक मोबाइल फील्ड अस्पताल के लिए एक एंबुलेंस और चिकित्सा उपकरण भी भेंट करेंगे. वह नेपाल सेना मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

गुरुवार दोपहर में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह के बीच राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा भारतीय सेना प्रमुख को नेपाल सेना के जनरल के मानद रैंक से सम्मानित किया जाएगा. जनरल नरवणे उस समारोह के बाद राष्ट्रपति भंडारी से सौजन्य भेंट भी करेंगे. गुरुवार रात को जनरल नरवणे नेपाल सेना मुख्यालय में नेपाल सेना प्रमुख द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे.

जनरल नरवणे शुक्रवार सुबह काठमांडू के बाहरी इलाके शिवपुरी में आर्मी कमांड और स्टाफ कॉलेज में छात्रों और अधिकारियों को संबोधित करेंगे. शुक्रवार दोपहर में जनरल नरवणे अपनी यात्रा को पूरा करने से पहले प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री केपी शर्मा ओली से बालूवाटार में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पर मुलाकात करेंगे.
(एजेंसी इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement