सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे शनिवार 11 मई 2024 को उधमपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक नव स्थापित कमांड अस्पताल का दौरा किया जिसका वर्चुअल उद्घाटन गत 10 अप्रैल को हुआ था. 60 एकड़ में फैला यह कमांड अस्पताल एडवांस्ड हेल्थकेयर सुविधाओं से लैस है जिसमें 650 बिस्तरों की क्षमता है. आपात स्थिति के दौरान इस अस्पताल की क्षमता को 850 बिस्तरों तक बढ़ाया जा सकता है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल
अस्पताल की विशेषताओं में आठ अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, एक मेडिकल गैस पाइपलाइन प्रणाली, अत्याधुनिक अग्निशमन तंत्र और एक सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम शामिल है. अपने चिकित्सीय महत्व के अलावा यह कमांड अस्पताल स्थानीय आर्थिक विकास के लिए भी एक इंजन के रूप में कार्य करता है.
कई क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देता है अस्पताल
यह आसपास के स्थानीय क्षेत्रों के 320 से अधिक चिकित्सकों और सहायक कर्मचारियों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है. यह पहल न सिर्फ कुशल हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की मांग को पूरा करती है बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में विकास को भी बढ़ावा देती है.
कमांड हॉस्पिटल का लक्ष्य एक मजबूत हेल्थकेयर वर्कफोर्स तैयार करना और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देना है. 10 अप्रैल 2024 को सेना प्रमुख ने कमांड अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया था.