थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) 14 से 17 अक्टूबर 2024 तक के लिए जापान की यात्रा पर रवाना हुए. यह यात्रा भारत और जापान के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है. 14 अक्टूबर 2024 को जनरल उपेंद्र द्विवेदी जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज से बातचीत करेंगे और उसके बाद टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में भारत-जापान संबंधों पर चर्चा करेंगे.
क्या है यात्रा का कार्यक्रम?
15 अक्टूबर 2024 को सेना प्रमुख इचिगया में रक्षा मंत्रालय में जापान के सीनियर सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. इन बैठकों की योजना संयुक्त आत्मरक्षा बल के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल योशिदा योशीहिदे, जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (JGSDF) के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोरिशिता यासुनोरी, अधिग्रहण, प्रौद्योगिकी और रसद एजेंसी (ATLA) के आयुक्त इशिकावा ताकेशी के साथ बनाई गई है. चर्चाओं का उद्देश्य भारत और जापान के बीच मजबूत सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना है.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी रक्षा मंत्रालय, इचिगया में स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे और उन्हें JGSDF द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. यात्रा कार्यक्रम में JGSDF के सीनियर अधिकारियों के साथ बातचीत और राष्ट्रीय रक्षा अध्ययन संस्थान का दौरा भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: 'स्थिति स्थिर, लेकिन सामान्य नहीं', पूर्वी लद्दाख में चीन से चल रहे गतिरोध पर बोले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी
हिरोशिमा का दौरा भी करेंगे आर्मी चीफ
16 अक्टूबर 2024 को, जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सीओएएस, जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोरीशिता यासुनोरी के साथ, फूजी स्कूल (Fuji School) का दौरा करेंगे, जहां वे स्कूल के कमांडिंग जनरल लेफ्टिनेंट जनरल कोडमा यासुयुकी के साथ बातचीत करेंगे. सीओएएस को स्कूल में ब्रीफिंग दी जाएगी और वे उपकरण और सुविधा प्रदर्शन भी देखेंगे.
17 अक्टूबर 2024 को, सीओएएस हिरोशिमा का दौरा करेंगे, जहां वे हिरोशिमा शांति पार्क में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. जनरल उपेंद्र द्विवेदी की इस यात्रा का उद्देश्य भारत और जापान की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करना है, साथ ही दोनों देशों के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशना है.