जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है. सेना ने बारामूला में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया तो वहीं अनंतनाग में भी लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. अनंतनाग की पहाड़ियों पर छिपे आतंकियों पर सेना ने निर्णायक प्रहार किया है. जंगलों और पत्थरों को ढाल बनाकर जो आतंकी छुपे हैं, उनपर ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर से बम बरसाए गए हैं. इसका एक्सक्लूजिव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आतंकियों के ठिकाने पर गोलाबारी होती दिख रही है. अब किसी भी समय सेना ऊपरी पहाड़ियों पर जाकर यहां छिपे दहशतगर्दों का खात्मा कर सकती है.
दरअसल, अनंतनाग में पीर पंजाल के जंगलो में चल रही मुठभेड़ अब निर्णायक मोड़ पर है. पहाड़ी की तलहटी से जवान लगातार ऊपर दुर्गम पहाडियों पर मोर्टार दाग रहे हैं. एक आतंकी भी ड्रोन तस्वीरों में भागते वक्त कैद हुआ. माना जा रहा है कि गडोले के इस जंगल में दो से तीन आतंकी छुपे हो सकते हैं. सेना के दस स्पेशलाइज्ड दस्ते लगातार एक्शन में जुटे है. मौके पर भारी तादाद में सेना के जवान दिख रहे हैं. शनिवार सुबह से फिर एक्शन शुरू हो गया है. सेना के जवानों ने मोर्च संभाल रखा है.
यह भी पढ़ें: J-K: बारामूला में 3 आतंकियों का खात्मा, कोकरनाग में टारेगट के करीब पहुंची सेना
सेना को पूरा यकीन है कि आज ये ऑपरेशन खत्म हो जाएगा और छिपे आतंकियों को ढेर कर दिया जाएगा. 2018 के बाद की ये सबसे भीषण मुठभेड़ है, जिसमें सेना ने तीन अफसर खोए हैं. तीनों अफसरों की शहादत के बाद से ही सेना का आतंकियों पर एक्शन जारी है.
यह भी पढ़ें: J-K: कोकरनाग में टारगेट के करीब पहुंची सेना, रॉकेट लॉन्चर से किया जा रहा हमला, भागते दिखे आतंकी
इसलिए अनंतनाग में ऑपरेशन चलाना चुनौतीपूर्ण
बता दें कि अनंतनाग जैसे इलाकों में ऑपरेशन को अंजाम देना बेहद ही चुनौतीपूर्ण होता है. यहां की भौगौलिक स्थितियां ऐसी हैं कि हर जगह आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता. इसीलिए सेना ने आतंकियों के ठिकाने को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है. आतंकी ऊंचाई वाले इलाके छिपे हैं. घने जंगलों और पहाड़ियों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. सुरक्षा बल के जवान सैकड़ों फीट नीचे हैं. ड्रोन के साथ साथ हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल हो रहा है. सेना के हेलीकॉप्टर इस इलाके की निगरानी कर रहे हैं, ताकि आतंकियों का पता लगाया जा सके.
आतंकियों पर लगातार प्रहार जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में स्पेशल पुलिस टीम ने पीओके और पाकिस्तान से संबंध रखने वाले 13 आतंकी कमांडरों की संपत्ति जब्त की है. पुलिस का कहना है कि आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए इस तरह की कार्रवाई समय समय पर जारी रहते ही और आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.