scorecardresearch
 

370 हटने के बाद घाटी में आतंकियों की नई रणनीति

कश्मीर के अनन्तनाग आर्मी के तीन अफसर शहीद हो गए, क्या है वहां चल रहे ऑपरेशन का हाल और कौन है द रेजिस्टेंस फ्रंट, MP और छत्तीसगढ़ में क्या रहा पीएम के सम्बोधन का लब्बोलुआब, संसद के विशेष सत्र के एजेंडे में क्या है और क्या नहीं, मुंबई में बंद हो रही हैं ये ऐतिहासिक बसें, सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement
X
din bhar
din bhar

मेजर आशीष धोनैक, ये नाम है उस जवान का जो कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में कल शहीद हो गए. ये एक परिवार की कहानी नहीं. 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट और एक और जवान के शहादत की ख़बर है. दरअसल, कल गाडोल में 3 से 4 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी. इसके बाद सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था. मंगलवार की तलाश बुधवार के मनहूस दिन तक खींच आई. आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर हमला किया. अंधाधुंध फायरिंग में हमारे जवानों की जान चली गई. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. टीआरएफ ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान की मस्जिद में मारे गए लश्कर कमांडर रयाज अहमद उर्फ कासिम की मौत का बदला लिया है.अनन्तनाग ऑपरेशन आज तीसरे दिन, गुरुवार को भी जारी रहा, अब तक के अपडेट्स के लिए, सुनिए 'दिन भर'. 

Advertisement

और अब विश्लेषण प्रधानमंत्री मोदी और उनके आज के सम्बोधन का. पीएम आज मध्य प्रदेश में थे. कार्यक्रम सरकारी था लेकिन उन्होंने चुनावी बनाने का उसे कोई मौका नहीं छोड़ा. एमपी विधान सभा चुनाव में 3 महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में, पोलिटिकल पार्टीज़ अपना सारा दमखम लगा किला फतेह करना चाहती है. पीएम मोदी भी आज कुछ इसी मूड में दिखे. उन्होंने सागर के बीना में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड रिफाइनरी में, 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी. और फिर रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर, हड़कलखाती गांव में, उन्होंने सभा को संबोधित किया. इंडिया गुट को घमंडिया गठबंधन कहा. मध्य प्रदेश में पिछले 6 महीनों में ये पीएम मोदी का छठवां दौरा है. न सिर्फ़ मध्यप्रदेश बल्कि वह आज छत्तीसगढ़ भी पहुंचे. जहां दो दिन पहले ही बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा भी निकाली थी. इन दोनों राज्यों में आज पीएम के दौरे और वहां कहे उनकी भाषण का लब्बोलुआब जानने के लिए, सुनिए 'दिन भर'. 

Advertisement

सितंबर का महीना शुरु हुआ, सबकी ज़ुबा पर एक सवाल के साथ. सवाल संसद के स्पेशल सेशन को लेकर. 18 सितंबर से शुरु होने वाले संसद के स्पेशल सेशन में क्या होगा? एक देश, एक चुनाव. इंडिया की जगह भारत किया जाएगा? कल इन अटकलों पर थोड़ा अल्पविराम लगा. केंद्र सरकार ने विशेष सत्र का प्रस्तावित एजेंडा जारी किया. पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में 75 सालों के संसद की यात्रा पर होगी चर्चा. इसके अलावा 4 विधेयक भी पेश किया जाएंगे. सरकार ने संसद का विशेष सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. लेकिन विपक्ष अब भी पूरी तरह सरकार की दी हुई जानकारी से मुतमईन नहीं. कांग्रेस ने कहा कि जो कुछ भी बताया गया है, वह काँग्रेस नेता सोनिया गांधी के पत्र का नतीजा है. लेकिन अब भी कुछ चीज़ों पर पर्दादारी लगती है. ऐसे में, विशेष अधिवेशन को लेकर सरकार की जानकारी के बाद क्लेरिटी कितनी हुई है और कितनी नहीं, सुनिए 'दिन भर' में. 

मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी, हर दिन करोड़ों सपनों को बनते-बिगड़ते देखती है. और ज़्यादातर सपने सांस लेते हैं वहां की लोकल ट्रेन में और उन डबल डेकर बसेज में जिनको दिल्ली, बिहार, यूपी वाले या हर दूसरे टूरिस्ट हसरत भरी नज़र से देखते रहें. आज उन्हीं डबल डेकर ओपेन रूफ बसों के बंद हो जाने की ख़बर आई. बताया गया कि इन बसों को वैसे तो बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट या BEST, साल 1997 से चला रही है. लेकिन अब आधुनिक तकनीकें, AC जैसी सुविधाओं की इनमें कमी थी के चलते विभाग ने इन्हें बंद करने का फैसला लिया है. मुंबई घूमने गए कितने ही पर्यटक जिसे अपनी तस्वीरों और ज़हन में साथ ले गए. उसे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट क्यों संभाल नहीं पा रही, बंद करने का ये फैसला औचक रहा या पहले से ये तैयारी थी, सुनिए 'दिन भर' में. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement