जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक और जवान के शहीद होने की खबर आई है. असल में यहां सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में शहीद जवान सीमा सुरक्षा बल (BSF) का था. इसमें छह जवान घायल भी हो गए है. इनमें भी चार गंभीर रूप से घायल हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और छह अन्य घायल हो गए. हादसा रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के मनकोट सेक्टर में हुआ. घायलों को नजदीकी सेना चिकित्सा शिविर में भर्ती कराया गया है. हादसे में चार जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
शुक्रवार को राजौरी में हुए थे पांच जवान शहीद
इससे 2 दिन पहले राजौरी में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान आतंकवादियों द्वारा विस्फोट किए जाने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे.
जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में आतंकियों ने सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसके बाद यह इलाके में छुपे आतंकियों को बाहर निकालने के लिए लगातार यह ऑपरेशन चलाया जा रहा था. मुठभेड़ में दो जवान मौके पर शहीद हो गए थे और मेजर समेत चार घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया था. बाद में उधमपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान तीन और जवानों ने दम तोड़ दिया. इस ऑपरेशन में सेना के कुल 5 जवान शहीद हो गए थे.
पांच किलो IED के साथ आतंकी का सहयोगी गिरफ्तार
वहीं, रविवार को पुलिस ने एक आतंकी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक खतरनाक साजिश को नाकाम करते हुए पुलवामा से आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से 5 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलवामा पुलिस के मुताबिक अतंकियों के पकड़े गए सहयोगी का नाम इशफाक अहमद वानी है. उसे पुलवामा के अरिगम से अरेस्ट किया गया है.