scorecardresearch
 

इंडिगो और अकासा के 10 विमानों में बम होने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में हलचल

विमान कंपनियों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को एक बार फिर से 10 अलग-अलग फ्लाइट्स में बम रखने की धमकी मिली है जिसके बाद एविएशन सेक्टर में हडकंप मच गया. इनमें पांच फ्लाइट इंडिगो और पांच फ्लाइट अकासा एयरलाइंस की हैं.

Advertisement
X
शनिवार को 10 विमानों में मिली बम होने की धमकी
शनिवार को 10 विमानों में मिली बम होने की धमकी

विमान कंपनियों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को एक बार फिर से 10 अलग-अलग फ्लाइट्स में बम रखने की धमकी मिली है जिसके बाद एविएशन सेक्टर में हडकंप मच गया. इनमें पांच फ्लाइट इंडिगो और पांच फ्लाइट अकासा एयरलाइंस की हैं.

Advertisement

इंडिगो ने अपनी दो फ्लाइट्स को लेकर बयान जारी किया है. एक बयान में इंडिगो ने कहा, 'मुंबई से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 17 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं.'

कंपनी ने जारी किया बयान

वहीं दूसरे बयान में इंडिगो ने कहा, 'हम दिल्ली से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 11 से जुड़ी स्थिति से वाकिफ हैं. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी, आधी रात हुई इमरजेंसी लैंडिंग 

Advertisement

 इस हफ्ते आ चुकी हैं 70 धमकी

आपको बता दें कि सोमवार से अब तक भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 70 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली थीं, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं. इस वजह से उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा व उनके समय बदलना पड़ा.

नागर विमानन मंत्रालय, विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डालने समेत सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है. इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement