scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में 150 से ज्यादा आतंकी, सीमा पार लॉन्चिंग पैड पर कर रहे इंतजार

जम्मू-कश्मीर में करीब 150 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. इस बात की जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा है कि सर्दियों के मौसम को करीब देखकर सीमा पार लॉन्च पैड पर डेढ़ सौ से ज्यादा आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद है और ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम कर दी जाएगी.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने के लिए सीमा के उस पार (पीओके) करीब 150 से ज्यादा आंतकी लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं. इस बात की जानकारी बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.

Advertisement

बीएसएफ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि करीब 150 आतंकवादी सर्दियों के करीब आने के बाद कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे.

हर साजिश को नाकाम कर देंगे: बीएसएफ

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं. अलग-अलग एजेंसियों से प्राप्त खुफिया सूचनाओं के आधार पर, हम सीमा पर अपना नियंत्रण बनाए रखने के लिए सेना के साथ समन्वय करते हैं.'

बीएसएफ महानिरीक्षक (कश्मीर फ्रंटियर) अशोक यादव ने कहा, 'हम लॉन्चिंग पैड पर आतंकवादियों की संख्या का भी ध्यान रखते हैं, जिससे हमें किसी भी साजिश को विफल करने के लिए अपनी रणनीति को आकार देने में मदद मिलती है.'

Advertisement

130 से 150 आतंकियों के मौजूद होने की आशंका

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर दिया जाए. यह पूछे जाने पर कि अभी कितने आतंकवादी लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने कहा, 'लॉन्चिंग पैड पर आतंकवादियों की संख्या आमतौर पर 130 और 150 के बीच होती है, कभी-कभी यह थोड़ी अधिक भी हो सकती है.'

जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के बाद की चुनौतियों पर, अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय बनाया था.

सर्दियों में आतंकी करते हैं घुसपैठ की कोशिश

उन्होंने कहा कि खतरे की कई सूचनाएं थीं, लेकिन हमारी अच्छी तरह से समन्वित योजना के साथ, हमने किसी भी हमले को रोक दिया और चुनाव सफल रहे. अशोक यादव ने कहा, 'अब, सर्दियां करीब आ रही हैं, तैयारियां हो रही हैं, सर्दियां शुरू होने से पहले, आतंकवादी अक्सर घुसपैठ की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि एलओसी पर घुसपैठ की संभावित कोशिशों के बारे में इनपुट हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement