scorecardresearch
 

'अरशद नदीम भी हमारा लड़का...', नीरज चोपड़ा की मां के रिएक्शन ने जीत लिया सबका दिल, Video

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की मां का पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पर रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अरशद नदीम भी हमारा ही बेटा है. गोल्ड जीतने वाला अरशद बहुत मेहनत करता है.

Advertisement
X
Neeraj chopra (File Photo)
Neeraj chopra (File Photo)

पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता है. अरशद ने गोल्ड जीतकर पाकिस्तान का 32 साल का सूखा खत्म किया है. बता दें कि तीन दशक बाद पाकिस्तान ने ओलंपिक में कोई मेडल जीता है.

अरशद नदीम की इस जीत पर नीरज चोपड़ा की मां ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उनके इस कमेंट ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है. नीरज की मां सरोज देवी ने जो कहा है, उसकी चर्चा पाकिस्तान में भी हो रही है. पाकिस्तानी के सोशल मीडिया में भी उनके बयान की जमकर तारीफ हो रही है. नीरज की मां सरोज देवी ने कहा,'हम तो बहुत खुश हैं. हमें तो सिल्वर भी गोल्ड के जैसा ही लग रहा है. जिस लड़के को गोल्ड मेडल मिला है, वह भी हमारा ही लड़का है. बहुत मेहनत करता है.'

अरशद की मां ने नीरज पर लुटाया प्यार

अरशद की जीत पर उनकी मां ने एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल (Independent Urdu) से बात की. इस दौरान अरशद की मां ने नीरज चोपड़ा को अपना बेटा कहा. वो अरशद का दोस्त भी है और भाई भी है. हार और जीत अपनी किस्मत की होती है. वो भी मेरा बेटा है. अल्लाहताला उसे भी कामयाब करे. मैं नीरज के लिए भी दुआ कर रही थी.'

Advertisement

तीसरे नंबर पर रहे पीटर्स

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर जैवलिन फेंका. वहीं, तीसरे नंबर पर रहे ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर भाला फेंका. इस बीच पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपना दूसरा थ्रो 92.97 मीटर का फेंका था, जो ओलंपिक रिकॉर्ड बन गया है. इसके साथ ही अरशद ने नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंड्रियास ने यह रिकॉर्ड 23 अगस्त 2008 को बीज‍िंग ओलंप‍िक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर बनाया था. 

टोक्यो में जीता था गोल्ड

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. वह 7 अगस्त 2021 का दिन था. टोक्यो ओलंप‍िक में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था. मगर अब पेरिस ओलंपिक में 8 अगस्त के दिन नीरज गोल्डन कामयाबी हासिल नहीं कर पाए. नीरज एक थ्रो को छोड़कर बाकी में टच में नहीं दिखे. 

क्वाल‍िफ‍िकेशन से चूके जेना

पेरिस ओलंपिक में नीरज ने जरूर 89.45 मीटर का थ्रो किया, जो उनका ओलंपिक में अब तक का बेस्ट थ्रो रहा. नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं क‍िशोर जेना क्वाल‍िफ‍िकेशन से चूक गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement