अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी विधायक फ़ोसुम खिमहुन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस दुखद खबर के बाद सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. खिमहुन के आवास पर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.
जानकारी के मुताबिक 2014 के अरुणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में 52-चांगलांग दक्षिण सीट से पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के उम्मीदवार के रूप में जीते थे. इशके बाद 2019 में वह बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े और जीते थे. फोसुम खिमहुन का विवाह एम. खिमहुन से हुआ. फोसुम और एम खुमहुन के 2 बच्चे हैं. वह तीन दशक तक विधायक रहे थे.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ या उससे पहले हो सकते हैं. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 2 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव अप्रैल 2019 में हुआ था. चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार बनाई और पेमा खांडू मुख्यमंत्री बने थे.
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. चुनाव से पहले पार्टी लगातार अपने कुनबे का विस्तार कर रही है. पिछले कुछ दिनों की ही बात करें तो अरुणाचल विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस के चार में से विधायक दल के नेता समेत तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.