अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले में नाबालिग के साथ रेप करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिले के दापोरिजो स्थित गांधी मार्केट में 13 साल की लड़की को कुछ लड़कों ने बंधक बनाकर रखा था. इसके बाद 5 दिनों तक उसके साथ सभी रेप करते रहे
दापोरिजो पुलिस ने 13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बाई काजी, टेपोंग बारिंग, राजू लोमडक, जेपू लेया उर्फ जैक सोरम और ननेश नयम शामिल हैं.
दापोरिजो के एसपी थूतन जंबा के अनुसार गांधी मार्केट में पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ आरोपियों ने 5 दिनों तक दुष्कर्म किया था. पांच दिन बाद आरोपियों के चंगुल से नाबालिग को बचाया गया. फिर मेडिकल जांच के बाद उसे परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया. आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पांचों आरोपियों को अभी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले के मुख्य आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. जब एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं बाकी आरोपियों को 29 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी घटना के सामने आने पर तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें. फिलहाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़िता और उसके परिवार को राहत मिली है.