भारत और चीन की सेना के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच अरुणाचल प्रदेश से पांच भारतीयों को चीन की सेना के जरिए अगवा किए जाने का दावा किया गया है. जिस पर अरुणाचल प्रदेश से सांसद और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि भारत ने चीन के समक्ष ये मुद्दा उठाया है.
अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच भारतीयों के मामले में किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. किरण रिजिजू ने कहा है कि भारतीय सेना पहले ही अरुणाचल प्रदेश में सीमा बिंदु पर पीएलए (चीन की सेना) को हॉटलाइन संदेश भेज चुकी है. अब उनके रिस्पॉन्स का इंतजार है.
The Indian Army has already sent hotline message to the counterpart PLA establishment at the border point in Arunachal Pradesh. Response is awaited. https://t.co/eo6G9ZwPQ9
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 6, 2020
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अपहरण कर लिया है. इस घटना को लेकर निनॉन्ग ने पीएमओ को ट्वीट कर जानकारी भी दी थी.
अरुणाचल में घुसपैठ
निनॉन्ग एरिंग ने कहा था कि चीनियों ने फिर से उपद्रव करना शुरू कर दिया है. लद्दाख और डोकलाम की तरह ही उन्होंने अरुणाचल में घुसपैठ शुरू कर दी है. यह साबित हो गया है कि वे हमारे एलएसी में प्रवेश कर चुके हैं. इस बार हमारे लोग मछली पकड़ने गए और चीनी सेना ने उन्हें पकड़ लिया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.