scorecardresearch
 

बॉर्डर हॉटलाइन पर उठा अरुणाचल से लापता भारतीयों का मुद्दा, चीन के जवाब का इंतजार

निनॉन्ग एरिंग ने कहा था कि चीनियों ने फिर से उपद्रव करना शुरू कर दिया है. लद्दाख और डोकलाम की तरह ही उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में भी घुसपैठ शुरू कर दी है.

Advertisement
X
भारतीय सेना का जवान (सांकेतिक तस्वीर- पीटीआई)
भारतीय सेना का जवान (सांकेतिक तस्वीर- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और चीन की सेना के बीच तनाव
  • 5 भारतीयों के अपहरण करने का दावा
  • भारत ने चीन के समक्ष उठाया मुद्दा

भारत और चीन की सेना के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच अरुणाचल प्रदेश से पांच भारतीयों को चीन की सेना के जरिए अगवा किए जाने का दावा किया गया है. जिस पर अरुणाचल प्रदेश से सांसद और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि भारत ने चीन के समक्ष ये मुद्दा उठाया है.

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच भारतीयों के मामले में किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. किरण रिजिजू ने कहा है कि भारतीय सेना पहले ही अरुणाचल प्रदेश में सीमा बिंदु पर पीएलए (चीन की सेना) को हॉटलाइन संदेश भेज चुकी है. अब उनके रिस्पॉन्स का इंतजार है.

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अपहरण कर लिया है. इस घटना को लेकर निनॉन्ग ने पीएमओ को ट्वीट कर जानकारी भी दी थी.

अरुणाचल में घुसपैठ

निनॉन्ग एरिंग ने कहा था कि चीनियों ने फिर से उपद्रव करना शुरू कर दिया है. लद्दाख और डोकलाम की तरह ही उन्होंने अरुणाचल में घुसपैठ शुरू कर दी है. यह साबित हो गया है कि वे हमारे एलएसी में प्रवेश कर चुके हैं. इस बार हमारे लोग मछली पकड़ने गए और चीनी सेना ने उन्हें पकड़ लिया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement