अरुणाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से गुरुवार को भारी भूस्खलन हुआ. इस दौरान चीन के बॉर्डर को जोड़ने वाले राजमार्ग का एक हिस्सा ढह गया. ये एकमात्र मार्ग था, जो दिबांग घाटी को देश के अन्य हिस्से से जोड़ता था.
रिपोर्ट के मुताबिक, भूस्खलन से हुनली और अनिनी के बीच रोइंग अनिनी राजमार्ग को बड़ा नुकसान पहुंचा है. यह एकमात्र सड़क मार्ग है जो दिबांग घाटी जिले को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि हुनली और अनीली के बीच राजमार्ग को हुए व्यापक नुकसान से लोगों को हुई असुविधा की बात जानकर चिंतित हूं. इस रूट पर जल्द से जल्द कनेक्टिविटी बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि ये सड़क दिबांग घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ती है.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में लगातार भीषण बारिश हो रही है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस राजमार्ग को दुरुस्त करने में कम से कम तीन दिन का समय लगेगा.
प्रशासन ने कहा कि दिबांग घाटी के सभी निवासियों को सूचित किया जाता है कि जिले में लगातार बारिश की वजह से अनिनी को रोइंग से जोड़ने वाला राजमार्ग बह गया. इसे दुरुस्त करने में कम से कम तीन दिन लगेंगे. इसलिए सभी को सलाह दी जाती है कि जब तक राजमार्ग दुरुस्त नहीं हो जाता, तब तक इस रास्ते से यात्रा करने से बचें.