scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेशः कई स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे खुला मामला

अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी 7 सितंबर को 14 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद की गई थी. जब वह स्कूल जा रही थी तो आरोपी ने उसे अपने स्कूटर पर लिफ्ट की पेशकश की थी. एसपी ने कहा, इस दौरान आरोपी ने उसे गलत तरह से छूने की कोशिश की.

Advertisement
X
स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां कई स्कूल और कॉलेज की लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले एक 37 वर्षीय शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने कहा कि आरोपी पश्चिमी कामेंग जिले के दिरांग के नूना कैंप गांव का निवासी है और उसे ईटानगर महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पकड़ लिया गया.

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी 7 सितंबर को 14 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद की गई थी. जब वह स्कूल जा रही थी तो आरोपी ने उसे अपने स्कूटर पर लिफ्ट की पेशकश की थी. एसपी ने कहा, इस दौरान आरोपी ने उसे गलत तरह से छूने की कोशिश की. बच्ची को बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदना पड़ा.'

यह भी पढ़ें: मंदिर से लौट रही लड़की से छेड़छाड़, भाई ने किया विरोध तो दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला... हापुड़ में खौफनाक कांड

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

एसपी ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि ईटानगर के अलग-अलग स्कूल और कॉलेज में इस तरह की 7 अन्य पीड़िता हैं. उनकी निशानदेही के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

यूपी के देवरिया में भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि हाल ही में यूपी के देवरिया में भी स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. थाना तरकुलवा क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 8 में पढ़ने वाली दो बच्चियां शुक्रवार को साइकिल से परीक्षा देकर वापस घर लौट रहीं थीं. इसी दौरान स्कूल से महज 500 मीटर की दूरी पर एक बाइक पर सवार चार मनचले आते हैं और बाइक रोककर तीन लड़के उतरते हैं. इसके बाद बच्चियों से छेड़खानी करने लगते हैं. इस पर बच्चियां चिल्लाते हुए जान बचाते हुए खेत में गिर जाती हैं.बच्चियों के चिल्लाने से मनचले भाग निकलते हैं. इसमें से कुछ के चेहरे पर गमछा बंधे रहते हैं. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement