scorecardresearch
 

भरूच से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे आप विधायक चैतर वसावा, गुजरात पहुंचे केजरीवाल ने रैली में किया ऐलान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात के नेत्रांग में रैली की. इस दौरान उन्होंने जनसभा में घोषणा करते हुए कहा कि, भरूच सीट से आप विधायक चैतर वसावा चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात के नेत्रांग में रैली की. रैली के दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया. जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी गुजरात में भी उतरेगी.यहां की भरूच सीट से आप विधायक चैतर वसावा मैदान में रहेंगे.  चैतर वसावा गुजरात के डेडियापाड़ा से विधायक हैं.

Advertisement

जेल में बंद हैं चैतर वसावा
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने नेत्रांग में जनसभा की और चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि, 'आज मैं ऐलान करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की तरफ से  चैतर वसावा भरूच सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.' चैतर वसावा गुजरात के डेडियापाड़ा से आप विधायक है और वन विभाग से जुड़े एक मामले में जेल में हैं. उनके खिलाफ  वनकर्मियों को पीटने और हवा में फायरिंग का मामला दर्ज है. बीते दिसंबर में उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए सरेंडर किया था, तब से चैतर वसावा जेल मे बंद हैं.

रैली में क्या बोले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'भाजपा ने चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया, आदिवासी समाज के नेता को गिरफ्तार कर लिया. वो हमारे छोटे भाई जैसा है. लेकिन सबसे दुःख की बात यह है कि उनकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया. शकुंतला बेन चैतर वसावा की पत्नी हैं, लेकिन हमारे समाज की बहू है. यह पूरे आदिवासी समाज के लिए अपमान की बात है. इस अपमान का बदला लोगे या नहीं… डाकुओं का भी ईमान धर्म होता था, वे बहू बेटियों को नहीं छेड़ते थे, भाजपा वाले उन डाकुओं से भी बदतर हैं.

Advertisement

'गुजरात में बीजेपी ने 30 सालों में कुछ नहीं किया'
चैतर वसावा आदिवासी समाज का उभरता नेता है. भाजपा संदेश देना चाहती है कि आदिवासी समाज से कोई आगे बढ़ा तो कुचल देंगे. चैतर वसावा ने अपनी चिट्ठी में जितनी बातें लिखी है, तीस साल से भाजपा का राज है, उन्होंने कुछ नहीं किया, इसलिए चैतर वसावा को आवाज़ उठाना पड़ी. भाजपा आदिवासी समाज के खिलाफ है. गुजरात में भाजपा का तीस साल से राज है, गांवों में क्या किया. कुछ नहीं किया. आगे भी कुछ नहीं करने वाली.

हक के लिए आवाज उठाई तो जेल में डालाः केजरीवाल
सीएम ने आगे जोड़ा, 'चैतर वसावा को जेल में इसलिए डाला क्योंकि वो ग़रीबों और आदिवासी लोगों को उनका हक़ दिला रहा था. जब फारेस्ट डिपार्टमेंट वाले आपकी ज़मीनें हड़पने आते हैं, तो वसावा उन्हें रोकता है, स्कूलों को लेकर आवाज़ उठाता है, वो आपके बच्चों के लिए लड़ता है. यहां के सिविल अस्पताल को प्राइवेट हाथों में किसी सेठ को दे रहे हैं. दिल्ली में हमने सबका इलाज मुफ़्त किया है. गुजरात में भी ऐसा होना चाहिए. आदिवासी समाज के लिए केंद्र और गुजरात सरकार से करोड़ों पैसा आता है, लेकिन सब ये लोग चोरी कर लेते हैं. इसी के ख़िलाफ़ चैतर वसावा आवाज़ उठा रहे हैं. इसीलिए उसे जेल में डाल दिया.'

Advertisement

'चैतर वसावा को बताया शेर'
आज पूरे गुजरता में भाजपा चैतर वसावा से डरती है. आने वाले समय में वो भाजपा का काल बनेगा, भाजपा का सत्यानाश करेगा. आज से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उस पर दबाव है कि भाजपा में शामिल हो जाओ, तुम्हें मंत्री बना देंगे, करोड़ों रुपए देंगे. आज अगर वो भाजपा में शामिल हो जाए तो सौ करोड़ रुपया मिलेगा, मंत्री पद मिलेगा. लेकिन उसने कहा कि मर जाऊंगा लेकिन भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा, अपने समाज के साथ धोखा नहीं करूंगा. चैतर वसावा शेर है और शेर को ज़्यादा दिन पिंजरे में नहीं रखा जा सकता. भाजपा की यहां से जमानत ज़ब्त होनी चाहिए. वो जेल में रहें या बाहर रहें, हमें चैतर भाई को दिल्ली सांसद बनाकर भेजना है.'

केजरीवाल ने किया था ट्वीट (X)
इसके पहले केजरीवाल ने X पर लिखा, 'आम आदमी पार्टी के चैतर वसावा एक बेहद लोकप्रिय आदिवासी नेता हैं. उन्हें और उनकी पत्नी को बीजेपी की गुजरात सरकार ने एक फ़र्ज़ी केस में कई दिनों से जेल में डाला हुआ है. आज मैं और भगवंत मान जी गुजरात जा रहे हैं. उनके इलाक़े में लोगों से मिलेंगे और कल हम उनसे जेल में मिलने जाएंगे.'

सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं, केजरीवाल ने उम्मीदवार भी उतारने लगे
बता दें कि आम आदमी पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. एक तरफ जहां गठबंधन में सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं हुआ है तो वहीं केजरीवाल ने उम्मीदवारों को उतारना भी शुरू कर दिया है. बीते दिसंबर से ही लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गुजरात में तैयारी शुरू कर दी थी. पार्टी ने इसके लिए प्लान बना लिया है. एक महीने पहले ही यह तय हो गया था कि, 7 जनवरी को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान गुजरात जाएंगे. आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि आदिवासी इलाकों में पार्टी को मजबूत किया जाए. इसी के तहत दोनों नेता गुजरात में पहुंचे हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement