scorecardresearch
 

'पुराने वाहनों पर सख्ती, पटाखों पर बैन'...प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल का 15 पॉइंट का एक्शन प्लान

दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत से पहले ही हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है. ऐसे में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 पॉइंट का एक्शन प्लान जारी किया है. इसके मुताबिक, पराली गलाने के लिए बायो डीकम्पोजर का इस्तेमाल किया जाएगा. इतना ही नहीं पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों पर सख्ती की जाएगी. साथ ही पटाखों पर भी बैन रहेगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत से पहले ही हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है. यह पहली बार नहीं हो रहा है. हर साल सर्दियां आते ही दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से जूझना पड़ता है. इसी समस्या से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 पॉइंट का एक्शन प्लान जारी किया है. इसके मुताबिक, पराली गलाने के लिए बायो डीकम्पोजर का इस्तेमाल किया जाएगा. इतना ही नहीं पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों पर सख्ती की जाएगी. साथ ही पटाखों पर भी बैन रहेगा. इतना ही नहीं केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार 233 एंटी स्मॉग गन और 150 मोबाइल एंटी स्मॉग गन इंस्टॉल की जाएंगी.

Advertisement

 
केजरीवाल का ये है एक्शन प्लान

1. पराली गलाने के लिए बायो डीकम्पोजर का इस्तेमाल करेंगे

2. धूल प्रदूषण रोकने के लिए 6 अक्टूबर से कैंपेन

3. वाहन प्रदूषण रोकने के लिए PUC की जांच सख्त, पुराने पेट्रोल डीजल वाहन पर सख्ती

4. खुले में कूड़े को जलना बंद, 611 टीम निगरानी करेंगी

5. गैस से चलने वाली इंडस्ट्री पर रहेगी निगरानी

6. पटाखों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, ऑनलाइन डिलीवरी नहीं होगी

7. रियल टाइम वायु परीक्षण किया जाएगा

8. पर्यावरण मित्र बनाए जाएंगे

9. ई वेस्ट पार्क बनाया जाएगा, जहां इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट डाला जाएगा

10. ग्रीन कवर बढ़ाने पर काम तेज होगा

11. ग्रीन वार रूम बनाया जाएगा, 9 वैज्ञानिक इस पर काम करेंगे

12. ग्रीन एप सक्रियता बढ़ेगी

13. दिल्ली के 13 हॉट स्पॉट पर काम होगा

14. GRAP लागू किया जाएगा

Advertisement

15. पडोसी राज्यों के साथ मिलकर प्रदूषण कम करेंगे


 

Advertisement
Advertisement