scorecardresearch
 

'शराब नीति के सूत्रधार हैं अरविंद केजरीवाल...,' जमानत पर दिल्ली HC ने फैसला सुरक्षित रखा

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक्साइज पॉलिसी के सूत्रधार हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद सबूत मिले हैं. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता खुद जवाब देने के लिए सामने आए. एजेंसी ने कहा कि एक महीने में हमने जांच पूरी की और आरोप पत्र दाखिल किया, लेकिन इससे उन्हें जमानत का अधिकार नहीं मिल जाता.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट में सीबीआई का तर्क है कि एक्साइज पॉलिसी पर सीएम का हस्ताक्षर है. ऐसे में वह इस नीति के मुख्य सूत्रधार हैं. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि यह बिल्कुल सच है कि नीति पर 15 अन्य लोगों ने भी अपना साइन किया है. 

Advertisement

एजेंसी ने कहा कि एलजी ने भी इस पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन उन्हें केस में सह-आरोपी नहीं बनाना चाहते. जांच एजेंसी ने कहा कि एक बार पैसा चले जाने के बाद उसका पता लगाना मुश्किल होता है लेकिन हमने पता लगा लिया. पैसा गोवा गया है, जहां विधानसभा चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवारों को 90-90 लाख रुपये दिए जाने थे.

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर को केजरीवाल समझने की भूल मत कीजिये, पिक्‍चर अभी शुरू हुई है

केजरीवाल के बयान को सीबीआई ने बनाया आधार

एजेंसी ने केजरीवाल के उस कथित बयान के बारे में भी कोर्ट को जानकारी दी, जिसमें उन्होंने उम्मीदवारों से कहा था, "पैसे की चिंता मत करो, चुनाव लड़ो." एजेंसी ने कहा कि इससे ज्यादा प्रत्यक्ष सबूत नहीं हो सकते. सीबीआई का कहना है कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपपत्र दाखिल होने पर भी जमानत नहीं दी जानी चाहिए. सीबीआई ने दलील दी की, इससे गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है.

Advertisement

हाई कोर्ट में सीएम केजरीवाल की दलील

अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया कि जून महीने में सीएम की गिरफ्तारी इसलिए सुनिश्चित की गई, क्यों ईडी केस में उन्हें जमानत मिल गई थी. उन्होंने कहा कि कोई पूछताछ नहीं हुई, सिर्फ 3 दिन की रिमांड मिली और किसी तरह की कोई बरामदगी नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा: केजरीवाल सरकार पर क्या बोलीं स्वाति मालीवाल? देखिए VIDEO

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अगर गिरफ्तारी के प्रावधानों का पालन नहीं किया जाता है, तो अदालत ने जो कहा है, वही होगा. मसलन, अगर ऐसा होता है तो कोर्ट का आदेश है कि आरोपी को जमानत दिया जा सकता है और इस केस में आरोपी को जमानत का अधिकार है.

सीबीआई के तर्क पर वकील सिंघवी ने कहा कि वह सीएम हैं और वे अंगड़िया के साथ हुई बातचीत का जिक्र कर रहे हैं और इसमें एक्साइज पॉलिसी वाली कोई बात ही नहीं है. उन्होंने एजेंसी से कहा कि दो साल लंबे इस केस में कोई ऐसा बयान पेश करे जो कि अफवाह न हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement