फिल्म कश्मीर फाइल्स के रिलीज होने के बाद से कश्मीरी पंडितों और उनपर हुए जुल्म का मुद्दा खूब चर्चा में है. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बायन पर बीजेपी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.
अब उसपर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद से 8 साल BJP की सरकार रही है केंद्र में, इनके शासन में एक भी परिवार का पुनर्वास नहीं हुआ, सिर्फ राजनीति हुई है. अब उस दर्द और त्रासदी पर पिक्चर बनाकर कमाई कर रहे हैं. 200 करोड़ तो कमा चुके हैं. यह तो क्राइम है, सही नहीं है. हमारी डिमांड है, इसे यूट्यूब पर डाला जाए. साथ ही जो कमाया है उसे कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर खर्च किया जाए, और कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास हो.
'त्रासदी पर पिक्चर बनाकर 200 करोड़ कमा रहे'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या बीजेपी के 8 साल के कार्यकाल में कश्मीरी पंडितों की वापसी हुई? वो उनके दर्द और त्रासदी पर पिक्चर बनाकर 200 करोड़ कमा रहे हैं. हमारी दो मांग है कि इस फिल्म को यूट्यूब पर डाला जाए, ताकि लोग देख सकें. दूसरी ये कि वो 200 करोड़ कश्मीरी लोगों पर खर्च हो और कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर ठोस नीति बनाई जाए.
केजरीवाल ने किया था मूवी को टैक्स फ्री करने का विरोध
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले इस मूवी को टैक्स फ्री करने को लेकर बीजेपी की मांग पर खूब वार किया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री नहीं करना चाहिए बल्कि निर्माताओं को इसे यूट्यूब पर अपलोड कर देनी चाहिए ताकि हर कोई इस फिल्म को देख सके.
'केजरीवाल का बयान अमानवीय'
तब इसी पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि- 'पूर्व में केजरीवाल सरकार ने कई बॉलीवुड फिल्मों पर से कर हटाया था, उन्होंने ऐसा ही कश्मीर फाइल्स के लिए करने से इनकार कर दिया और एक कदम और आगे जाते हुए फिल्म का मजाक उड़ाया और उपहास किया जो कश्मीरी हिंदुओं के जनसंहार पर प्रकाश डालती है.' सावंत ने लिखा, 'केजरीवाल का बयान अमानवीय है और उनका अपमान है जिन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों हुए अत्याचार को सहा है.'