scorecardresearch
 

14 अप्रैल को ये करने जा रही है AAP, जेल से केजरीवाल ने भिजवाया संदेश

सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को तिहाड़ जेल जाकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इसके बाद बुधवार को उन्होंने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

Advertisement
X
(Photo: PTI)
(Photo: PTI)

दिल्ली के शराब घोटाले के आरोप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं. यहां से उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के जरिए आम आदमी पार्टी के लिए संदेश भेजा है. सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को बैठक कर सभी नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल का संदेश साझा किया.

Advertisement

सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को तिहाड़ जेल जाकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इसके बाद बुधवार को उन्होंने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया कि जेल से अरविंद केजरीवाल ने संदेश भिजवाया है कि 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती को 'संविधान बचाओ और तानाशाही हटाओ' दिवस के रूप में मनाया जाए.

उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल ने भेजे संदेश में कहा है कि सभी विधायक और कार्यकर्ता हर हाल में दिल्ली की जनता की सेवा जारी रखें, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो.

गोपाल राय ने बताया कि 14 अप्रैल को देशभर में आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक, नेता, पार्षद और कार्यकर्ता बाबासाहेब की तस्वीर के सामने इकट्ठा होकर देश बचाने का संकल्प लेंगे. उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल तानाशाह सरकार के हर अत्याचार को बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

चुनाव प्रचार के सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि पंजाब में पहले ही सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने कैंपेन लॉन्च कर चुके हैं. दिल्ली में भी 'जेल का जवाब वोट से' कैंपेन शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी जिन राज्यों के अंदर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहां प्रचार चल रहा है. हालांकि, अगले हफ्ते आम आदमी पार्टी बैठक कर चुनावी अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement