बीजेपी नेता मोहित कम्बोज भारतीय (Mohit Kamboj Bharatiya) ने क्रूज ड्रग केस (cruise drug bust case) में आरोप लगाया कि NCP के एक कार्यकर्ता सुनील पाटिल (Sunil Patil) ने कुछ एनसीपी नेताओं के समर्थन से पूरी साजिश रची थी. उनका कहना है कि अब एनसीपी को सुनील पाटिल पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की ज़रूरत है. साथ ही, यह भी बताया जाए कि वे इस साजिश से क्या हासिल करना चाहते हैं. क्या वे ड्रग माफिया को बचाने की कोशिश कर रहे थे या फिर उनका इरादा खास तौर पर एनसीबी अधिकारी को बदनाम करना था या वे इस खेल से पैसे वसूलना चाहते थे.
मोहित काम्बोज का कहना है कि 1 अक्टूबर को एनसीपी के सुनील पाटिल ने सैम डिसूजा को एनसीबी के अधिकारी वी.वी सिंह के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा. 2 अक्टूबर को सुनील पाटिल ने सैम डिसूजा को किरण गोसावी का नाम और नंबर भेज दिया.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि पाटिल के मोबाइल रिकॉर्ड की जांच की जानी चाहिए और खुलासा होना चाहिए. उन्होंने सैम डिसूजा और सुनील पाटिल के बीच हुई बातचीत की क्लिप भी जारी की है.
अगस्त 2021 में सचिन पाटिल और सैम डिसूजा के बीच बातचीत
अगस्त में सचिन पाटिल और सैम डिसूजा के बीच हुई बातचीत में सुनील अपने संपर्कों पर शेखी बघार रहे हैं. पूरी बातचीत कुछ इस अंदाज में हुई-
Sam D’Souza - मैं क्या बोल रहा हूं, आपको कन्फर्म है उसने 25 पेटी लिया?
Sunil Patil - अरे कन्फर्म है यार, तू एक बात बता, मैं लास्ट लॉकडाउन में कहां था? धुलिया में था.
Sam D’Souza - बराबर
Sunil Patil - उमर साहब को एक कॉल किया मैंने
Sam D’Souza- हां
Sunil Patil- ठाकुर-पेनिन्सुला का काम किया मैंने
Sam D’Souza- हां
Sunil Patil - एक फोन पे हुआ ना?
Sam D’Souza- हां बराबर
Sunil Patil - उमर साहब और मैं 98 से साथ में हैं, कितने? 98 से.. 21-23 साल से साथ में हैं. दिलीप वलसे पाटील जब दारू पीते थे ना रात को, तीसरा पर्सन मैं रहता था उनके बीच में.
Sam D’Souza- समझ गया.
Sunil Patil- जब मेरे को 1999 से उमर साहब पीए थे वलसे पाटील सहाब के, तब से मुझे उनका कोऑर्डीनेट करके रखा है. तो मुझे क्या जरूरत है किसी की?
Sam D’Souza- नहीं.. नहीं.. मैं समझ गया वो.. तो में उनको बोल देता हूं ना नितिन घुले एक्ससाईज ऑफिसर
Sunil Patil - अगर तू गवाह है ठाकुर का, मैं था क्या? धुलिया में था मैं, मेरे एक फोन पे पेनिन्सुला पे ठाकुर ने पैसे कमाए.
Sam D’Souza - बराबर
Sunil Patil - मैंने कुछ बोला उमर साहब को?
Sam D’Souza- नहीं
Sunil Patil- कैसा रहता है कि हर एक का एक लाईनअप होता है, मेरा लाईनअप है. तुझे यकीन नहीं मानेगा मेरा बंदा उमर साहब के पास बैठ के पूरा डॉक्यूमेंट दे के सब फाइल मूवमेंट करता है. मेरे जाने की जरूरत नहीं है.
Sam D’Souza - नहीं है ना..बस! यही जानने का है. मैं बोलूंगा इनको..मैं इनको बोल दूंगा..
Sunil Patil- उमर साहब से मैंने दिलीप वलसे पाटील साहब से 4-5 काम बजवाये, वो भी दिल्ली में बैठ के बजवाये
Sam D’Souza - अच्छा
Sunil Patil - मैं था क्या? मेरा बंदा जाता था उमर साहब के पास.. जाता था वलसे पाटील साहब के पास..
Sam D’Souza- बस..समझ गया..
Sunil Patil- तो मुझे क्या जरूरत है?* को बहोत घमंड भी था
Sam D’Souza- अरे उसका छोड दो साइड में ि
Sunil Patil- बहुत घमंड में था.. उसको मालूम नहीं * मैं उसको सम्मान दे रहा था. सम्मान गया* में..
NCB की रेड के बाद सुनील पाटिल और सैम डिसूजा के बीच की बातचीत
Sam D’Souza - लिया और तुमने हम लोगों को बोला मैं बात कर रहा साहब से.. मैं बात कर रहा.. तुमको मालूम है वो चीटर है..* तो काहे को उसके लिये तुमने बात किया?
Sunil Patil - अरे मेरे को नहीं मालूम था यार.. मैं बोल रहा हूं, मेरा सीडीआर निकाल ले.. एक महीने से कॉन्टैक्ट है, उसरा भाई मेरे पे इतना भड़का बाद में. अरे अपने को थोड़ी मालूम है यार कि इतना पूरा महाभारत होने वाला है. और मैं अच्छा करने गया. मेरा गलती हो गया, मैं आना चाहिए था.
Sam D’Souza - मैं तुमको तभी भी पूछा.. मैं बोला देखो भाई, बॉस ये सब काम नहीं करता है. उसका काम नहीं है, नहीं लेता है.
Sunil Patil- व्हॉट्सअप पे चाटाचानी है.. कॉन्टॅक्ट है लगता..
Sam D’Souza- अरे कैसे कॉन्टैक्ट रहने दादा.. अभी वो तो बोल रहा है, वो सीधा एलिगेशन पे ना बोल रहा है.. * * ने अपने ड्राइवर को भेजा. मेरा तो लेना-देना नहीं है उससे. मैं जानता भी नहीं उसको.
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि यह एक बड़ी साजिश है. मोहित कंबोज ने एनसीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नवाब मलिक को अपनी सीट पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि “मेरी जान को खतरा हो सकता है. मुझे धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने अपनी सीट का दुरुपयोग किया है और अब उन्हें अपनी सीट पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.” भाजपा नेता मोहित कंबोज ने यह भी कहा कि जल्द ही वह और सबूत पेश करेंगे.