scorecardresearch
 

असद का एनकाउंटर, रिमांड पर अतीक-अशरफ...गुड्डू समेत 3 शूटरों की तलाश, उमेश पाल मर्डर केस में अब आगे क्या?

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या हुई थी. हत्याकांड में पहला नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद है. अतीक और उसके भाई अशरफ दोनों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. अतीक की क्राइम पार्टनर बीवी शाइस्ता परवीन फरार है. शाइस्ता के साथ ही गुड्डू मुस्लिम बमबाज भी फरार है. असद, गुलाम समेत 4 शूटरों का एनकाउंटर हो गया है.

Advertisement
X
अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर
अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर

उमेशपाल मर्डर केस में फरार चल रहे अतीक के बेटे असद का गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. इस एनकाउंटर में असद के अलावा शूटर गुलाम भी ढेर हो गया. यूपी एसटीएफ ने 48 दिन से फरार चल रहे दोनों शूटरों को झांसी में मार गिराया. असद पर ये कार्रवाई ऐसे वक्त पर हुई, जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अलग अलग जेलों से प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया. दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. 

लॉकअप में रातभर सदमे में बैठा रहा अतीक, बेटे के जनाजे में भी नहीं हो पाएगा शामिल

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में अब तक क्या क्या हुआ?

  • 24 फरवरी: प्रयागराज में उमेश पाल और दो गनर्स का मर्डर.
  • 25 फरवरी: उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर मामला दर्ज. 
  • 27 फरवरी: अतीक की पत्नी शाइस्ता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया, पुलिस उसके नाबालिग बेटों को घर से उठाकर ले गई.
  • 27 फरवरी: पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को ढेर किया. उमेश पाल की हत्या में शूटरों ने जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था. यह कार अरबाज के घर के बाहर मिली थी. 
  • पुलिस ने एलएलबी स्टूडेंट सदाकत खान को गिरफ्तार किया. सदाकत के हॉस्टल रूम में ही हत्या की साजिश रची गई थी.
  • 3 मार्च :पुलिस ने शूटरों की पहचान की. शूटरों की पहचान असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के तौर पर हुई. 
  • 4 मार्च: अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे सुधार गृह भेजे गए
  • 5 मार्च: शूटरों पर इनाम ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया.
  • 6 मार्च: उमेश पर पहली गोली चलाने वाले शूटर विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर. 
  • 10 मार्च: अशरफ से बरेली जेल में मिलने वाले 2 गुर्गे फुरकान और राशिद गिरफ्तार. 
  • 18 मार्च : वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार का मालिक रुखसार अहमद गिरफ्तार
  • 28 मार्च: दिल्ली से  खालिद और जीशान गिरफ्तार, असद और गुलाम को दी थी पनाह
  • 31 मार्च: दिल्ली से जावेद गिरफ्तार, उमेश की हत्या के बाद असद और गुलाम से की थी मुलाकात
  • 13 अप्रैल: असद और गुलाम का एनकाउंटर
  • 13 अप्रैल: पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक और अशरफ
     

उमेश हत्याकांड में अब आगे क्या?

प्रयागराज में असद की अंतिम क्रिया

Advertisement

असद और गुलाम का गुरुवार देर रात को झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया. असद का शव उसके रिश्तेदारों को सौंपा जाएगा. झांसी से दोनों के शव प्रयागराज लाए जाएंगे. प्रयागराज में ही अंतिम क्रिया होगी. माफिया अतीक ने सुपुर्द ए खाक में जाने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इजाजत देने से इनकार कर दिया. अब अतीक के ससुर यानी असद के नाना और मामा अंतिम क्रिया करेंगे. 

गाड़ी नहीं, इस बार बाइक पलट गई! UP के दो चर्चित एनकाउंटर, कितने अलग-कितने समान
 

अतीक और अशरफ से होगी पूछताछ

इससे पहले यूपी पुलिस गुरुवार को अतीक को साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से लेकर प्रयागराज पहुंची. दोनों को उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अतीक और अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रखा गया.प्रयागराज पुलिस आज दोनों से पूछताछ करेगी. उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है. धूमनगंज वो थाना है जहां अतीक अहमद पर हत्या का केस उमेश पाल के परिजनों ने दर्ज कराया है. 

4 का एनकाउंटर, 3 की तलाश जारी

पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. अब पुलिस ने असद और गुलाम का एनकाउंटर कर दिया. तीन शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश जारी है. इससे पहले पुलिस ने दो शूटरों अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया था.

30 साल, 7 हमले, सैकड़ों धमकियां... जानिए फिर भी अतीक से लड़ने वाली कौन हैं जयश्री
 

Advertisement

अतीक का परिवार या तो जेल में या फरार

- अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन फरार है. वह भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है. अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर हो गया. उसके दो बेटे जेल में हैं. दो बेटे बाल सुधारगृह में. जबकि पत्नी फरार है. 

- असद की मौत पर अतीक ने कहा कि उसके बेटे की मौत की वजह वह खुद है. उसने कहा, सब मेरी वजह से हुआ है, असद को कहां दफनाया जा रहा है. मैं असद की मिट्टी में जाना चाहता हूं. असद की मिट्टी में जाने की व्यवस्था कराई जाए. 

अतीक के परिवार की क्राइम कुंडली

- अतीक अहमद पर 102 केस दर्ज हैं. उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. उस पर  3 बार गैंगस्टर ऐक्ट लग चुका है. अतीक पर हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. अभी जेल में है. 

- अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ पर 52 केस हैं. वो बरेली में जेल में बंद है. यहीं से उसने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची.
 
- अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं, वो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है. हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा है. 
 
 - अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर पर 2 केस दर्ज हैं. CBI ने 2 लाख का इनाम रखा जिसके बाद उसने सरेंडर किया. वह लखनऊ जेल में बंद है. 

Advertisement

- अतीक के 5 बेटों में दूसरे नंबर का बेटा है मोहम्मद अली है. उस पर 6 केस दर्ज हैं. मोहम्मद अली हत्या के प्रयास और 5 करोड़ की रंगदारी का आरोप है. उसके फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. जिसके बाद उसने 31 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, फिलहाल अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. 

- अतीक के तीसरे बेटे का नाम है असद. असद उमेश पाल की हत्या मामले में मुख्य आरोपी था और हत्या के बाद 24 फरवरी से ही फरार चल रहा था.

- अतीक के चौथे और पांचवे नंबर के बेटे नाबालिग हैं. उन्हें बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया. 

- अतीक की बहन आयशा नूरी भी जुर्म की दुनिया में शामिल है. आयशा और उनकी बेटी उनाजिला पर शूटरों को पनाह देने का आरोप है.आयशा से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया. आयशा अब कोर्ट की शरण में पहुंची है.

ड्रोन से हथियारों की तस्करी... अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का पाकिस्तान कनेक्शन
 


रिपोर्ट- (झांसी से अमित कुमार और अखिलेश गौतम, लखनऊ से अभिषेक मिश्रा और प्रयागराज से समर्थ श्रीवास्तव के साथ अरविंद ओझा)

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement