scorecardresearch
 

'केरल फाइल्स के मुख्य प्रमोटर पीएम मोदी...इस्लाम नहीं, संविधान खतरे में है', बोले- ओवैसी

'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ'का केरल के कोलम में आगाज हो गया है. दो दिवसीय इस सम्मेलन में कई राजनेता, प्रसिद्ध कलाकार शिरकत कर रहे हैं. सम्मेलन के एक सत्र में लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए और उन्होंने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण तथा मुस्लिमों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.

Advertisement
X
 AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ' में शिरकत की
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ' में शिरकत की

केरल में दो दिवसीय 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ' चल रहा है. इसमें राजनीति, बिजनेस, सिनेमा, कला क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हो रही हैं. लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 'क्या सांप्रदायिक ध्रुवीकरण एक बढ़ता हुआ खतरा है और यह मुस्लिम पहचान को कैसे प्रभावित करता है?' पर आयोजित एक सत्र में शिरकत की और खुलकर अपनी बात रखी. ओवैसी ने कहा कि नई संसद का उद्घाटन समारोह एक धार्मिक उत्सव था.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि जी-20 खत्म होने के बाद मुसलमानों और ईसाइयों के लिए और अधिक नफरत बढ़ेगी. बहुसंख्यक समुदाय को जागना होगा और देखना होगा कि क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कहा कि धार्मिक सांप्रदायिक ध्रुवीकरण जैसी कोई चीज नहीं होती है. उन्होंने कहा कि हेट एजेंडा बीजेपी प्रमोट कर रही है. जिस राज्य से आता हूं वहां बीजेपी अध्यक्ष कहते हैं कि हमारी सरकार बनी तो राज्य सचिवालय का गुंबद गिरा देंगे क्योंकि यह इस्लाम के प्रतीक से जुड़ा है. वहीं अमित शाह कहते हैं कि वो मुस्लिम रिजर्वेशन खत्म कर देंगे.

मुस्लिम होप के लिए नहीं देता वोट

कर्नाटक चुनाव से जुड़े सवाल पर ओवैसी ने कहा, 'मैं हमेशा से ही मानता हूं कि मुस्लिम कांग्रेस को वोट देते रहे हैं. मुस्लिम होप के लिए नहीं डर के लिए वोट देते हैं... उत्तर प्रदेश में काननून का नहीं बंदूक का शासन चल रहा है. हिंदुत्व एजेंडा की वजह से ध्रवुवीकरण होता है. इस्लाम कभी खतरे में नहीं होगा, जब तक संसार है. यहां केवल देश औऱ संविधान खतरे में आएगा. प्रधानमंत्री कैसे संसद में हिंदू स्कॉलर के साथ प्रवेश करते हैं, क्यों नहीं वह अन्य धर्म गुरुओं के साथ नई संसद में नहीं जाते हैं. ये सब बीजेपी प्रोपेंगडा फैला रही है वो भी एकतरफा. '

Advertisement

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, 'राजस्थान में जुनैद और नसीर की राजस्थान में हत्या में हुई कौन सत्ता में थी. हरियाणा में मुस्लिमों की मॉब लिंचिग हुईए वहां कौन सत्ता में है? कांग्रेस मध्य प्रदेश में बीजेपी को काउंटर करने के लिए हिंदू महोत्सव मना रही है.. राजनीतिक ध्रुवीकरण हमेशा मुस्लिमों के खिलाफ धोखा देने के लिए इस्तेमाल किया गया.'

राहुल पर निशाना

राहुल गांधी के मुस्लिमों को लेकर अमेरिका में दिए गए बयान पर ओवैसी ने कहा, 'अगर मेरे दादा की कमाई एक रुपये थी तो स्वाभाविक रूप से मेरी आय उससे कहीं अधिक होनी चाहिए. भारत में एक ही ऐसा समुदाय है जहां कोई शख्स अपने दादा से भी कम कमा रहा है, और वो है मुस्लिम समुदाय. तो किसके दादा और दादी भारत के प्रधानमंत्री थे? अगर राहुल गांधी कहते हैं कि मुस्लिमों से नफरत की जा रही है तो वो बताएं कि 80 के दशक में मुरादाबाद में ईद के दिन 390 से अधिक मुस्लिमों की हत्या हुई तब देश में किसकी सरकार थी? हाशिमपुरा, मलियाना में क्या हुआ? बाबरी मस्जिद के समय गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. दिल्ली में सिख दंगे हुए, आप इस सरकार से पहले 10 साल शासन में रहे लेकिन गुजरात दंगे के पीड़ितों को न्याय नहीं दिला सके. आप (राहुल गांधी) क्या बात करते हैं?'

Advertisement

राहुल को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा, 'भले ही अन्य की संसद सदस्यता चली जाए कोई बात नहीं लेकिन मेरी सांसदी नहीं चाहिए..कैसी बात करते हैं, वो (राहुल गांधी) ही इस पर बेहतर समझा सकते हैं कि वो क्या कहते हैं. मुझे राहुल गांधी समझ में नहीं आते हैं. भाजपा और कथित सेक्युलर दलों में आज इस बात की लड़ाई है कि मुझसे बड़ा हिंदू कौन है.. मोदी या राहुल गांधी ? राहुल गांधी कैसे अमेठी हार गए और मुस्लिम बाहुल वायनाड से जीत सकते हैं. बीजेपी को आप केवल विचारधारा से हरा सकते हैं. बीजेपी और सरकार से पूछिए कि कैसे चीन हमारी सरहद में घुस आया, लेकिन आप ऐसा नहीं करते हैं.  बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर 2024 में हिंदू वोटों पर है.'

ओवैसी ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि अगर मैं कांग्रेस का विरोध करूं तो मैं सेक्युलर नहीं रहूंगा और अगर बीजेपी का सपोर्ट नहीं करता तो मैं देशभक्त नहीं रहूंगा. मैं संसद में हमेशा बीजेपी की आलोचना करता हं कि कैसे वो मुस्लिमों की शिक्षा का बजट कम रहे हैं.

केरल फाइल्स पर दी प्रतिक्रिया

केरल फाइल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा, 'इस फिल्म के मुख्य प्रमोटर तो प्रधानमंत्री मोदी हैं.अब प्रधानमंत्री की अतिरिक्त ड्यूटी मूवी प्रमोट करना भी है. यह मूवी पूरी तरह से झूठ पर आधारित है. क्या मुझे पूरे हिंदू समुदाय को बदनाम करना चाहिए क्योंकि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को मारा था? किसी भी तरह की हिंसा का बिल्कुल आलोचना होनी चाहिए, लेकिन हर घटना को धार्मिक रंग देना गलत है. यह मूवी घृणा फैलाती है. सारे मुस्लिम धर्म संगठन आईएसआईएस की आलोचना कर चुके हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement