संसद में विपक्ष की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश में मुस्लिमों की सुरक्षा, समान नागरिक संहिता और नूंह हिंसा समेत कई मुद्दे उठाए. उन्होंने कि देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बना दिया गया है.
ओवैसी ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलने के लिए 11 बिंदु रखे. उन्होंने कहा कि एक आरपीएफ जवान ने ट्रेन के अंदर लोगों की पहचान करके उन्हें मारा और कहा कि देश में रहना है तो मोदी को वोट देना होगा. ये सब क्यों हो रहा है हमारे देश में. लोगों के कपड़े , दाढी देखकर मार डाला.
AIMIM चीफ ने आरोप लगाया कि नूंह में मुसलमानों के घरों को गिरा दिया गया. मुसलमानों के खिलाफ देश का माहौल बना दिया है. हिजाब का मुद्दा बनाकर मुस्लिम बच्चियों को पढ़ाई से दूर कर दिया. ओवैसी ने सरकार से कहा कि 1991 के वर्शिप एक्ट के साथ छेड़छाड़ न की जाए.
राहुल गांधी या पीएम मोदी किसने की मदद...? अमित शाह के दावे पर आजतक को कलावती ने बताई सच्चाई
ओवैसी ने कहा कि हमारे गृह मंत्री कल क्विट इंडिया का नारा लगा रहे थे, अगर उन्हें पता होता कि इसे एक मुसलमान ने दिया है तो वो यह नारा नहीं लगाते. यूसुफ महर अली ने यह नारा दिया था, जिसका गांधीजी ने पैगाम पूरे देश में दिया. मणिपुर हिंसा को लेकर ओवैसी ने एक शेर भी पढ़ा-
कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते
पसमांदा मुसलमानों को लेकर उठाए सवाल
ओवैसी ने कहा कि अल्पसंख्यक का बजट 40 फीसदी तक कम किया गया है. कई स्कॉलरशिप खत्म की गईं, जिसकी वजह से एक लाख 80 हजार मुसलमान बच्चों पर असर पड़ा है. पसमांदा मुसलमानों से पीएम को बड़ी मोहब्बत है, लेकिन आपकी कैबिनेट में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है. इखलाख, पहलू खान और अंसारी समेत मॉब लिंचिंग में मारे जाने वाले सभी मुसलमान पसमांदा थे.
बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई का मामला उठाया
ओवैसी ने बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई का मामला भी सदन में उठाया. उन्होंने पूछा कि बिलकिस बानो इस देश की बेटी है या नहीं? उसके मुजरिमों को इस सरकार ने रिहा कर दिया. चीन पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने पूछा कि चीन हमारे देश में घुसकर बैठा हुआ है, इस सरकार के लोग उस पर चुप बैठे हैं.
देश बड़ा है या गोलवलकर की सोच?
हैदराबाद से सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को विश्वगुरु बताते हैं, लेकिन कुलभूषण जाधव भूल गए थे. ये लोग UCC पर ड्रामा कर रहे हैं. पसमांदा मुसलमानों से बताते है कि मोहब्बत है, लेकिन इनके पास एक भी मुसलमान मिनिस्टर नहीं है. औवैसी ने पूछा कि देश बड़ा है या हिन्दुत्व या गोलवलकर की सोच बड़ी है? एक दुकानदार है और एक चौकीदार है देश में. कब तक ये लोग हम मुसलमानों पर जुल्म करेंगे. जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो आपकी दुकानदारी नहीं चलेगी.