scorecardresearch
 

'बहराइच एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को तो ओलंपिक में भेजना चाहिए...', भड़के ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा, 'यह जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की 'ठोको पॉलिसी' है वह कानून और संविधान के खिलाफ है. हम पीएम मोदी और सरकार से कह रहे हैं कि आप उत्तर प्रदेश को संविधान से चलाइए रूल ऑफ लॉ से चलाइए.'

Advertisement
X
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)

यूपी के बहराइच में गुरुवार को हुए पुलिस एनकाउंटर पर अब विपक्ष हमलावर है. कई विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. इसी बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी सीएम योगी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा, 'यह जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की 'ठोको पॉलिसी' है वह कानून और संविधान के खिलाफ है. हम पीएम मोदी और सरकार से कह रहे हैं कि आप उत्तर प्रदेश को संविधान से चलाइए रूल ऑफ लॉ से चलाइए.'

Advertisement

ओवैसी ने साधा योगी सरकार पर निशाना

ओवैसी ने कहा, 'प्रदेश को कानून के हिसाब से चलाया जाना चाहिए. क्योंकि एक बार अगर आप किसी गलत चीज का आगाज कर देंगे . तो वह गलती चलती रहेगी. कोई भी किसी को उठाकर गोली मार देगा. आप हमको यह बताइए उन लड़कों की बहन अगर वह वीडियो जारी नहीं करती कि पुलिस ने मेरे भाई को सुबह ही उठा लिया था तो क्या होता. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आज तक आपने कोई ऐसा वीडियो देखा है, जिसमें जिस पर गोली चलाई जा रही है वो बयान दे रहा हो कि मुझसे गलती हो गई है. ऐसा लग रहा है कि नेटफ्लिक्स पर कोई पिक्चर चल रही है.'

'पुलिस वालों को ओलंपिक में भेजो'

ओवैसी ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने एनकाउंटर किया है उन्हें तो ओलंपिक में भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत था तो उन्हें पकड़ा जाना चाहिए और कोर्ट ले जाया जाना चाहिए. एक समुदाय के खिलाफ नफरत साफतौर पर दिख रही है.

Advertisement

बहन ने माना भाई से गलती हुई...

बहराइच हिंसा मामले में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सरफराज की बहन रुखसार ने कुबूल किया है कि उसके भाई ने गोली चलाई थी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा की मौत हुई. रुखसार का कहना है कि सैकड़ों की भीड़ दरवाजे पर थी, सरफराज ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी, अनजाने में गोली रामगोपाल को लग गई. किसी को मारना जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है पर अनहोनी हो गई. सरफराज ने जो किया अपने बचाव में किया, उसका इरादा हत्या का नहीं था.

यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए पांचों आरोपी, कोर्ट की जगह जज के आवास पर हुई पेशी

बता दें कि गुरुवार को बहराइच जिले में हुई हिंसा के 2 आरोपियों का एनकाउंटर हुआ था. आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. घटना वाले दिन से पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी. आज पुलिस को इनकी लोकेशन हाथ लगी, जिसके बाद इनको ट्रैक किया गया. जिन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ उनके नाम सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू है.

बहराइच में ऐसे भड़की थी हिंसा 

आपको बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज कस्बे में बवाल शुरू हो गया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. हिंसा के दौर अगले दिन भी जारी रहा. जिसके चलते जिले में भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. खुद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया. फिलहाल, हालात सामान्य हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement