दिवंगत जनरल बिपिन रावत की वैक्स स्टैच्यू (मोम से तैयार मूर्ति) तैयार की गई है. ये स्टैच्यू पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के आसनसोल के म्यूजियम में लगाया गया है. यहां दो साल पहले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का भी वैक्स स्टैच्यू तैयार किया गया था. सोमवार को जनरल रावत के वैक्स स्टैच्यू का उद्घाटन 10वीं बटालियन के कर्नल अमित गणेश ने किया.
बता दें कि जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (सीडीएस) रहे हैं. पिछले साल एक विमान हादसे में उनका निधन हो गया था. आसनसोल में मूर्ति कलाकार सुशांत रॉय ने वैक्स स्टैच्यू तैयार किया है. उन्होंने इस स्टैच्यू के जरिए आजादी के 75 वें साल के अवसर पर रावत को श्रद्धांजलि है.
कलाकार रॉय अपनी कला के जरिए देश-विदेश के प्रसिद्ध लोगों की वैक्यू स्टैच्यू तैयार करते हैं. उनके हाथ के स्पर्श से ही मूर्ति जीवंत हो उठती हैं. आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर कलाकार सुशांत रॉय ने इस बार देश की सेना को सैल्यूट किया और जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए ये स्टैच्यू तैयार किया है.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह में सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य लोग मारे गए थे. वायुसेना के आधुनिक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरे देश में सनसनी फैल गई थी. अब आसनसोल के म्यूजियम में जनरल रावत की वैक्स स्टैच्यू को रखा गया है.
कलाकार सुशांत रॉय का कहना है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर ये देश की तरफ से जनरल रावत को श्रद्धांजलि है. उद्घाटन के बाद से ही इस मूर्ति को देखने के लिए दूर दूर से लोग आने लगे हैं.
इस स्टैच्यू को खूबसूरती से तैयार किया गया है. सुशांत रॉय ने खुद कहा कि वह लंबे समय से स्टैच्यू बनाना चाहते थे. स्टैच्यू को बनाने में करीब दो महीने का समय लगा. साथ ही इस प्रतिमा के कपड़े दिल्ली आर्मी कैंप से मंगवाए गए हैं.
बता दें कि आसनसोल में साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का वैक्स स्टैच्यू तैयार किया गया था. सुशांत का स्टैच्यू भी देखकर हर कोई हैरान रह गया था. ये स्टैच्यू भी बिल्कुल सुशांत सिंह की तरह तैयार किया गया है.