scorecardresearch
 

'इटली नहीं, RSS-BJP से जुड़े हैं दंगों के आरोपी...', बोले राजस्थान के CM अशोक गहलोत

राजस्थान के CM अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हाल में हुई हिंसक घटनाओं पर बयान दिया. इसके लिए उन्होंने संघ और बीजेपी को निशाने पर लिया.

Advertisement
X
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में 40 दिनों में 5 सांप्रदायिक दंगे हुए
  • भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर में हिंसक घटनाएं हुईं

देश के विभिन्न राज्यों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान आया है. अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि हिंसा के आरोपी RSS-BJP से आए, इटली से नहीं. राजस्थान के सीएम ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी हिंसक घटनाओं से राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश में हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI से अशोक गहलोत ने कहा, 'विभिन्न राज्यों में हुई हिंसा की घटनाओं के पीछे जो आरोपी हैं वे RSS और बीजेपी से हैं, इटली से नहीं.'

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि दंगों से फायदा किसका होता है? जिस पार्टी का दंगों से फायदा होता है, समझ लीजिए वही दंगा करा रही है. गहलोत ने आगे कहा कि दंगों के जरिये कांग्रेस को बदनाम करने का काम किया जा रहा है.

राजस्थान के सीएम ने यह भी कहा कि बीजेपी धुव्रीकरण करके हिंदू वोट ले रही है लेकिन महंगाई, बेरोजगारी की वजह से ऐसा ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चलेगा.

राजस्थान के कई शहरों में हुई हिंसक घटनाएं

कांग्रेस शासित राजस्थान राज्य के करौली, रामगढ़, जोधपुर आदि से हिंसक घटनाएं सामने आई थीं. इसपर CM अशोक गहलोत ने कहा कि करौली में मुख्य आरोपी भाजपा का, रामगढ़ में मंदिर तोड़े गए वहां भाजपा का बोर्ड 35 में से 34 पार्षद भाजपा के हैं, और बदनाम कांग्रेस को किया गया, जोधपुर में कोई घटना ही नहीं और घटना बना दी गई.

Advertisement

गहलोत बोले कि देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, तनाव का माहौल है, हिंसा को माहौल है, हर धार्मिक जुलूस के वक़्त दंगे भड़क रहे हैं और जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां ज्यादा भड़कने शुरू हो जाते हैं.

उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी गहलोत ने बात की. उन्होंने कहा कि 3 दिन का जो कैंप हुआ है, इसमें जो गंभीरता और रूचि दिखाई गई है, जो फैसले हुए हैं उससे लगता है कि ये नए सिरे से लागू होंगे और कांग्रेस एक मज़बूत पार्टी के रूप में और मज़बूत होगी.

 

Advertisement
Advertisement