राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखें तय नहीं हुई हैं, लेकिन इसके लिए माहौल बनने लगा है. परसों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचे थे. मौक़ा था - बीजेपी की संकल्प यात्राओं के समापन का. इसके बाद आज जयपुर से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक यात्रा शुरू की. इस यात्रा का नाम रखा गया है - मिशन 2030. जो राजस्थान के 18 जिलों से होकर गुज़रेगी और अगले 9 दिनों के दौरान सीएम का काफ़िला 3000 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा. अशोक गहलोत ने साल 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में देश का टॉप राज्य बनाने के लिए 'राजस्थान मिशन-2030' का आगाज़ पिछले महीने किया था. उन्होंने कहा था कि राज्य के विकास को 10 गुना बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है. इस अभियान के जरिए यह भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. अब इसी थीम के साथ उन्होंने यात्रा भी निकाली है, सुनिए 'दिन भर' में.
मणिपुर फिर क्यों अशांत है?
मई महीने से हिंसा और तनाव से जूझ रहे मणिपुर में परसों इंटरनेट बहाल होते ही कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं. एक में दो मैतई स्टूडेंट्स बैठे हुए दिख रहे हैं और और उनके पीछे दो हथियारबंद लोग खड़े हैं. दूसरी तस्वीर में इन दोनों के शव दिखाई पड़ रहे हैं. ये दोनों 6 जुलाई से गायब थे. इनमें से एक थी 17 साल की हिजम लिंथोईनगंबी और दूसरा 20 साल के फिजम हेमजीत.
लड़के के पिता ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान ये भी बताया था कि उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि उनके बेटे का फोन कुकी लोगों के इलाके में जाकर बंद हुआ है. और अगर पुलिस ने जांच- पड़ताल की तो हिंसा भड़कने की आशंका है.
बहरहाल, इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से राज्य में कल एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए हैं. इंटरनेट को फिर से बंद करना पड़ा और दोपहर तक राज्य सरकार ने मणिपुर को डिस्टर्ब्ड स्टेट घोषित कर दिया. आज सीबीआई की टीम भी मणिपुर पहुंची. जिसे लीड कर रहे हैं सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अजय भटनागर, सुनिए 'दिन भर' में.
सहमति से सेक्स करने की उम्र घटेगी?
अब अगली ख़बर क़ानून के महक़मे से, क्योंकि दिल्ली में आज 22वें नेशनल लॉ कमीशन की बैठक हुई. कमीशन के चेयरमैन ऋतु राज आवस्थी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तीन अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. वन नेशन, वन इलेक्शन, पोक्सो एक्ट के तहत सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र को घटाने और ऑनलाइन एफआईआर से जुड़े विषय शामिल रहे. वैसे पिछले विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस बीएस चौहान ने भी एक देश एक चुनाव को लेकर रिपोर्ट तैयार की थी. हालांकि इस पर आज की बैठक में बहुत ज़्यादा बातचीत हुई नहीं, ज़्यादा फ़ोकस पोक्सो एक्ट पर ही रहा.
एक ओर जहां कनशेनशुअल सेक्स की उम्र घटाने पर बात हुई तो दूसरी ओर आज चारा घाटा मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सज़ा बढ़ाने पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से सीबीआई ने इस मामले में आगे की तारीख देने की मांग की. इस पर अदालत ने सुनवाई की. अगली तारीख दिसंबर के दूसरे सप्ताह में तय की गई है. सीबीआई ने ये याचिका करीब दस महीने पहले दायर की थी, सुनिए 'दिन भर' में.
अफगानी करेंसी में उछाल की सच्चाई
अफ़ग़ानिस्तान का नाम सुनकर दिमाग़ में जो तस्वीर बनती है वो है बंदूकों की, टैंकरों की, तालिबान की. दो साल पहले तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था और वहां से ग़रीबी, भुखमरी और बेरोज़गारी की ख़बरें ही आया करती हैं. इस बीच अगर मैं आपको बताऊँ कि अफ़ग़ानिस्तान की करेंसी सितंबर तिमाही में दुनिया की बेस्ट परफार्मिंग करेंसी रही है तो आप यक़ीन कर पाएंगे? नहीं न! लेकिन सच यही है. अफगानिस्तान की जो करेंसी है - 'अफगानी', इसमें तीन महीनों में 9% और एक साल में 14 फ़ीसदी की रैली देखने को मिली है. अभी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अफगानी की वैल्यू 78.25 है. वर्ल्ड बैंक के एक आंकड़े के मुताबिक 368 डॉलर प्रति व्यक्ति की सालाना आय के साथ अफ़ग़ानिस्तान दुनिया के सबसे गरीब देशों में शामिल है. लेकिन
अफगानिस्तान की करेंसी का ग्लोबल रैंकिंग में टॉप पर आना संभव कैसे हुआ, सुनिए 'दिन भर' में.