scorecardresearch
 

कोरोना के नए स्ट्रेन पर बोले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री- रखी जा रही है नजर, डरने की बात नहीं

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि हम इस पर नजर रख रहे हैं. फिलहाल आपको डरने की जरूरत नहीं है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत में कोरोना की वैक्सीन भी जल्द ही आने वाली है.

Advertisement
X
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना के नए स्ट्रेन पर की बात (फाइल फोटो)
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना के नए स्ट्रेन पर की बात (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वास्थ्य राज्य मंत्री बोले- कोरोना के नए स्ट्रेन पर रखी जा रही है नजर
  • अश्विनी चौबे ने कहा- कोरोना के नए स्ट्रेन से डरने की जरूरत नहीं है
  • अश्विनी चौबे बोले- भारत में जनवरी 2021 के अंत तक आएगी वैक्सीन

कोरोना वायरस को अब एक साल से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन इसकी वैक्सीन पर अभी भी बात चल ही रहा है. कुछ देशों में वैक्सीन को अनुमति जरूर दे दी गई है, लेकिन भारत में वैक्सीन का अभी इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन का पता चला है जो पिछले वायरस से कई गुना तेजी से फैल सकता है.

Advertisement

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि हम इस पर नजर रख रहें है. फिलहाल आपको डरने की जरूरत नहीं है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत में कोरोना की वैक्सीन भी जल्द ही आने वाली है. 

आजतक से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर हम भी जागरूक हैं, बैठक भी की है. वैज्ञानिक, चिकित्सक सावधान हैं. भारत में अभी उसके फैलाव की स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि इसकी आक्रामकता उतनी नहीं है. हमको भयभीत या पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV 

अपनी बात को विस्तार देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि हम कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही हम इस बात पर भी नजर रख रहे हैं कि जो पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए हैं और जो वर्तमान में हो रहे हैं उसनें कोई अंतर तो नहीं है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "ब्रिटेन में ये तेजी से फैला है पर भयावह कम है. एक एहतियात के तहत उड्डयन मंत्रालय ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को रोका है. ये एहतियाती कदम हैं." 

कोरोना वैक्सीन पर बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा, "कोरोना वैक्सीन को लेकर भी अच्छी खबर जल्द मिलेगी. जनवरी 2021 के अंत तक वैक्सीन भारत में आ जाएगी. उसके डिस्ट्रिब्यूशन के लिए भारत ने पूरा प्लान बना लिया है. तीन लाख कोल्ड स्टोरेज तैयार कर दिए गए हैं. जिला स्तर डिस्ट्रिब्यूशन तक पर पूरी तैयारी कर ली गई हैं."

Live TV

 

Advertisement
Advertisement