रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव आज प्रयागराज जाएंगे. यहां वे कुंभ में दिन-रात काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों की पूरी टीम से मिलेंगे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना और उनकी अथक सेवा का सम्मान करना है.
रेल मंत्री के विभिन्न स्टेशनों और बैरकों का दौरा करने की उम्मीद है, जहां अधिकारी पिछले 45 दिनों से कुंभ की व्यवस्थाओं के लिए डेरा डाले हुए हैं.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का समापन, प्रयागराज से काशी तक उमड़ा आस्था का सैलाब
अश्वनी वैष्णव भारत सरकार की ओर से रेलवे कर्मचारियों द्वारा दी गई सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करेंगे, जिन्होंने इतनी कठिन परिस्थितियों में अपनी सेवाए दी हैं.