scorecardresearch
 

17 बांग्लादेशी गिरफ्तार, गुवाहाटी से चेन्नई जाने की फिराक में थे... मेघालय के बॉर्डर पर खुलेआम हो रही घुसपैठ

मेघालय में 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी बांग्लादेशी गुवाहाटी जा रहे थे, उन्हें बस में पकड़ा गया. इसके एक दिन पहले साउथ सलमारा से 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से अधिकांश ने मेघालय के दावकी सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नागरिक.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नागरिक.

मेघालय के Hatsingimari से 17 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें दो महिलाएं भी हैं. यह सभी बांग्लादेशी मेघालय के Haladihanj से बस में सवार होकर गुवाहाटी जा रहे थे. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि एक दिन पहले ही पास के साउथ सलमारा से 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. सभी ने कुछ महीने पहले ही मेघालय के Dawki सीमा से भारत में प्रवेश किया था. ये लोग असम होते हुए तमिलनाडु के चेन्नई में अलग-अलग कामों में लग गए. इन बांग्लादेशियों से 9 के पास से आधार कार्ड बरामद हुए थे. यह चेन्नई में कोई राजमिस्त्री तो कोई लेबर का काम कर रहा था.

किसी कारणवश यह सभी बांग्लादेशी चेन्नई से धुबरी होते हुए साउथ सलमारा मनकाचार जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से चोरी छिपे बांग्लादेश में एंंट्री करने की फिराक में थे, तभी असम पुलिस को इस बात की सूचना मिल गई. असम पुलिस की टीम ने 1 अक्टूबर की शाम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टेंपो में सवार होकर जा रहे 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: BSF ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, भारत-बांग्लादेश सीमा पर 4 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

Advertisement

इसके बाद दक्षिण सलमारा मनकचर के एसपी कार्यालय में सभी को लेकर जाकर पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि मेघालय से भारत में प्रवेश करना बहुत ही आसान है. कुछ दिनों पहले मनकचर जिले से ही 6 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था. वे मेघालय के Dawki बॉर्डर से प्रवेश किए थे.

डीएसपी बॉर्डर ने कहा कि हमें इस मामले की खबर मिली थी. इस पर हमने चेकिंग शुरू की. इस दौरान एक ऑटो में सवार होकर बॉर्डर की तरफ जा रहे कुछ लोगों को रोककर पूछताछ की. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इन लोगों ने कुछ ही दिन पहले मेघालय के दावकी बॉर्डर से भारत में प्रवेश किए थे. उनका कहना है कि दव की बॉर्डर से भारत में प्रवेश करना बहुत ही आसान है इन सभी के पास से 9 आधार कार्ड भी मिले हैं. अब इन सभी को पुशबैक करने की तैयारी की जा रही है.

रिपोर्टः अजय कुमार मोरे
Live TV

Advertisement
Advertisement