scorecardresearch
 

लवलीना का मैच देखने के लिए रुकी असम विधानसभा की प्रोसिडिंग, विधायकों ने देखा मैच

असम विधानसभा की प्रोसिडिंग टोक्यों में लवलीने के मुकाबले के दौरान उनका मैच चलने तक रोक दी गई. असम की रहने वाली देश की बेटी लवलीना आज रिंग में सेमीफाइनल खेलने उतरी थीं.

Advertisement
X
विधायकों ने असम विधानसभा में लवलीना का मैच देखा. (फोटो-ANI)
विधायकों ने असम विधानसभा में लवलीना का मैच देखा. (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेमीफाइनल में लवलीना की हार
  • तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने हराया
  • लवलीना को कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष

असम विधानसभा की प्रोसिडिंग टोक्यों में लवलीने के मुकाबले के दौरान उनका मैच चलने तक रोक दी गई. असम की रहने वाली देश की बेटी लवलीना आज रिंग में सेमीफाइनल खेलने उतरी थीं. ऐसे में उसका हौसला बढ़ाने के लिए असम विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोक दी गई. विधायकों ने टीवी पर उनके मैच का प्रसारण देखा.

Advertisement

सेमीफाइनल में लवलीना का सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हुआ. लवलीना यह मैच 0-5 से हार गईं. उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. स्टार भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश की थीं.लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का दूसरा पदक सुनिश्चित कर दिया है. शुक्रवार को 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से शिकस्त दी थी.

असम विधानसभा का कामकाज बुधवार को सुबह 11 बजे से 11-30 बजे तक आधे घंटे के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया था. असम विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ नुमाल मोमिन ने आजतक/इंडिया टुडे टीवी को फोन पर बताया कि इसका प्रस्ताव असम विधानसभा के अध्यक्ष को दिया गया था जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया था.

Advertisement

तुर्की की सुरमेनेली इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. लवलीना भी इस खेल में नई नहीं हैं और उन्होंने अब तक अपने करियर में विश्व चैम्पियनशिप के दो कांस्य पदक जीते हैं. तुर्की की मुक्केबाज 2019 चैम्पियनशिप में विजेता रही थीं, जबकि लवलीना को कांस्य पदक मिला था. तब इन दोनों के बीच मुकाबला नहीं हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement