scorecardresearch
 

असम से पड़ोसी देश भूटान तक जाएगी भारतीय रेल, नई लाइन के लिए रेलवे ने तैयार की परियोजना रिपोर्ट

पड़ोसी मुल्क भूटान के साथ रिश्ते को मजबूत करने के लिए नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसके तहत 69.4 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बनाया जाएगा. इस परियोजना के तहत कुल छह स्टेशन को विकसित किए जाएंगे.

Advertisement
X
असम-भूटान के बीच शुरू होगी रेल सेवा (फाइल फोटो)
असम-भूटान के बीच शुरू होगी रेल सेवा (फाइल फोटो)

भारत और भूटान के रिश्ते को और मजबूत करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. भारत और भूटान के बीच पहली बार रेल सेवा संपर्क स्थापित होने जा रहा है है. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसमें असम के कोकराझार से भूटान के गेलफु तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना है. अब बस प्रस्तावित परियोजना को मंजूरी मिलने का इंतजार है. 

Advertisement

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया है कि इस परियोजना के तहत 69.4 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बनाया जाएगा. जिसका कुल खर्च 3,500 करोड़ रुपये आने का अनुमान है. इस परियोजना के तहत कुल छह स्टेशन को विकसित किए जाएंगे- गेलफु, दादगिरी, शांतिपुर, रनिखाटा, गरुभाषा और बालाजन. 

यह भी पढ़ें: असम: कछार के बिहरा स्टेशन पर बराक-ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में देर रात लगी आग

परियोजना की मुख्य विशेषताएं क्या हैं? 

इस परियोजना के तहत 2 महत्वपूर्ण पुल, 29 प्रमुख पुल, 65 छोटे पुल, 1 रोड ओवर-ब्रिज, 39 रोड अंडर-ब्रिज और 11 मीटर लंबाई के 2 घाटी पर लंबा ऊंचा पुल शामिल हैं.

इस ऐतिहासिक रेलवे परियोजना से भारत और भूटान के बीच टूरिज्म, बिजनेस और सांस्कृतिक चीजों को मजबूती मिलेगी. यह भूटान के लिए भारत से पहली रेल कनेक्टिविटी होगी, जिससे डेवलपमेंट को नया आयाम मिलेगा और ट्रांसपोर्टेशन सुगम होगा. 

यह भी पढ़ें: मेरठ- लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 13 दिनों के लिए रद्द

Advertisement

इसके अलावा, यह रेलवे लाइन बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को परिवहन केंद्र और व्यापार के तौर पर डेवलप करेगी. जिससे स्थानीय समुदाय और कारोबार को लाभ मिलेगा.   

यह रेलवे परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' और 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. ताकि पड़ोसी मुल्कों के साथ रिश्ते मजबूत हो और नॉर्थईस्ट तेजी से विकास की गति पर बढ़े. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement