scorecardresearch
 

मंडप में दूल्हे की हालत और हरकतें देख दुल्हन को आया गुस्सा, लौटा दी बारात

असम में एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा. दुल्हन पक्ष के लोगों ने सभी का स्वागत किया. इसके बाद दूल्हा मंडप में पहुंचा. इस दौरान लोग यही नहीं समझ पा रहे थे कि वो जाग रहा है या सो रहा. तभी पता चला कि वो नशे में है. इतना ही नहीं उसका पिता भी नशे में धुत था. ये सब देखकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
नशे में धुत होकर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा.
नशे में धुत होकर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा.

असम के नलबाड़ी जिले में एक दूल्हा नशे में धुत होकर बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा. यहां दुल्हा ही नहीं बल्कि उसका पिता भी नशे में धुत था. वो बार-बार कोशिश करने के बाद भी कार से बाहर नहीं निकल पा रहा था. वहीं, दूल्हे की हालत और हरकतें देखकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

होश में लाने की कोशिश करते रहे घरवाले

गौरतलब है कि जिले के बरखानजन इलाके में प्रसेनजीत हालोई बारात लेकर पहुंचा था. वो नशे में इतना धुत था कि मंडप में बार-बार लुढ़क जा रहा था. लोग यही नहीं समझ पा रहे थे कि वो जाग रहा है या सो रहा. उसके घरवाले और रिश्तेदार बार-बार उसे होश में लाने की कोशिश कर रहे थे.

बेटी की शादी टूटने से पिता को लगा सदमा

उसकी हालत देखकर दुल्हन के परिवारवालों में कोहराम मच गया. ये सब देखकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. उसके फैसले का सभी लोगों ने सपोर्ट किया. हालांकि, शादी टूटने से दुल्हन का पिता काफी दुखी हो गया. उन्हें ऐसा सदमा लगा कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में दुल्हन के परिजनों ने नलबाड़ी सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement

दुल्हन के एक रिश्तेदार ने बताया कि "दूल्हे के साथ ठीक से व्यवहार करने के लिए जो कुछ भी हो सकता था, हमने किया. हैरानी वाली बात तो ये है कि न केवल दूल्हा बल्कि उसका पिता भी कार से बाहर निकलने की स्थिति में नहीं था. दोनों नशे में थे. पिता की हालत देखकर दुल्हन ने खुद शादी न करने का फैसला किया." 
 

(इनपुट- सारश्वत कश्यप)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement