scorecardresearch
 

वो 'Amul Babies' हैं, उनकी बजाय लोग बाघ-गैंडों को देखेंगे... असम CM हिमंता का राहुल-प्रियंका पर हमला

प्रियंका गांधी सोमवार को असम के जोरहाट में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के साथ चुनाव प्रचार कर रही थीं. इसे लेकर जब हिमंता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है कि केवल दो से तीन हजार लोग ही वहां पहुंचे थे.  

Advertisement
X
Himanta Biswa Sarma
Himanta Biswa Sarma

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल और प्रियंका को 'अमूल बेबीज' बताकर तंज कसते हुए कहा कि असम के लोग चुनाव प्रचार में भाई-बहन की जोड़ी देखने की बजाय काजीरंगा में बाघ और गैंडों को देखना ज्यादा पसंद करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि असम के लोग गांधी परिवार के 'Amul Babies' को देखने क्यों आएंगे? इससे अच्छा वो जंगल में घूमें और वहां अलग-अलग जानवरों को देखकर आनंद उठाएं.

प्रियंका गांधी सोमवार को असम के जोरहाट में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के साथ चुनाव प्रचार कर रही थीं. इसे लेकर जब हिमंता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है कि केवल दो से तीन हजार लोग ही वहां पहुंचे थे.  

उन्होंने कहा कि लोग प्रियंका गांधी को देखने क्यों आएंगे? इसकी बजाय लोग बाघों और गैंडों को देखने काजीरंगा जाएंगे. ये उनके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा. उन्होंने ये भी कहा कि क्या गांधी परिवार को देखने से कोई फायदा है. इस दौरान उन्होंने राहुल-प्रियंका को 'Amul Babies' बताया. हिमंता ने कहा कि वो (राहुल-प्रियंका) अमूल कैंपेन के लिए बिल्कुल सही हैं. इसलिए वो अमूल बेबीज हैं. अमूल बेबी की बजाय एक गैंडे को देखने जाएं, वो ज्यादा फायदेमंद होगा.

Advertisement

बता दें कि कुछ दिन पहले ही हिमंता सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को भी आड़े हाथों लिया था. गौरव गोगोई के शिवसागर में ईद पर नमाज अदा करने पर हिमंता ने उनकी आलोचना की थी. हिमंता ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गौरव गोगोई राहुल गांधी के साथ असम में सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. मुझे लगता है कि उनके भीतर ईद के प्रति जितना सम्मान है, उतना ही सम्मान राम मंदिर के लिए भी होना चाहिए।

Live TV

Advertisement
Advertisement