scorecardresearch
 

'घुसपैठियों के कारण झारखंड की डेमोग्राफी बदल गई है', असम CM हिमंत ने सोरेन सरकार पर बोला हमला

हिमंता ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री लगातार जनता को धोखा दे रहे हैं. वो न तो रोजगार के मुद्दे पर बोलते हैं और न ही युवाओं के भविष्य की उन्हें कोई चिंता है. सरमा ने कहा कि अगर ऐसी ही सरकार चलती रही तो राज्य के युवाओं का कोई भविष्य नहीं बचेगा.

Advertisement
X
असम हिमंता बिस्वा सरमा ने सोरेन सरकार पर बोला हमला.
असम हिमंता बिस्वा सरमा ने सोरेन सरकार पर बोला हमला.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रदेश सरकार पर युवाओं को रोजगार, घुसपैठ और योजनाओं के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया. ये बातें उन्होंने रांची के कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में हुए युवा आक्रोश रैली योजना सम्मेलन में कहीं. इस दौरान 23 अगस्त को राज्य में होने वाली रैली के लिए रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान सरमा ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इतना इतना झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री नहीं देखा.

Advertisement

हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

सीएम हिमंता ने सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है हेमंत सोरेन रात को कोई सपना देखते हैं और सुबह में वादा कर देते हैं. जनता जानना चाहती है कि हेमंत सोरेन सच कब बोलते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन न वादा निभाते हैं न जनता से माफी मांगते हैं.

जनता को धोखा दे रहे हेमंत सोरेन

हिमंता ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री लगातार जनता को धोखा दे रहे हैं. वो न तो रोजगार के मुद्दे पर बोलते हैं और न ही युवाओं के भविष्य की उन्हें कोई चिंता है. सरमा ने कहा कि अगर ऐसी ही सरकार चलती रही तो राज्य के युवाओं का कोई भविष्य नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि मइयां योजना भी धोखा है. दो महीने तक दो हजार देने की बात कर रहे लेकिन फॉर्म भरने के लिए ही बिचौलिये एक हजार लूट ले रहे हैं.सरमा ने कहा कि राज्य की माताओं बहनों को 2 हजार रुपया नही बल्कि भाई और बेटे को नौकरी चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सत्ता के नशे में चूर है हेमंत सरकार, मईया योजना जनता को गुमराह करने के लिए', सीता सोरेन ने बोला हमला

किसान कर्ज माफी को बताया धोखा

सीएम हिमंता ने किसानों की ऋण माफी को धोखा बताते हुए कहा कि जब तक राज्य सरकार बैंक को पैसा नहीं देगी तब तक बैंक एनओसी नहीं देता है. उन्होंने कहा कि सोरेन वादा करने में माहिर हैं लेकिन बीजेपी सरकार वादा निभाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जो वादा करके आती है उसे निभाती है. चाहे केंद्र की हो या फिर प्रदेशों की. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को राज्य का एजेंडा अब राज्य का युवा तय करेगा.

घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया

हिमंता ने कहा कि झारखंड में आज सिर्फ दो ही मुद्दे हैं. एक तरफ राज्य सरकार के वादा खिलाफी पर जनता में आक्रोश तो दूसरी तरफ घुसपैठियों से राज्य को बचाना. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर घुसपैठियों से लड़ना है. घुसपैठिए जाति देखकर हमला नहीं कर रहे बल्कि हिंदुओं को मार रहे हैं.

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के कारण राज्य की डेमोग्राफी बदल चुकी है. राज्य के 19 विधानसभा क्षेत्र में 20% से ज्यादा घुसपैठिए बढ़े हैं. चाहे तारानगर हो,गोपीनाथ पुर हो या गाय बथान यहां आदिवासी मुख्यमंत्री का नहीं घुसपैठियों का शासन चल रहा. हॉस्टल में आदिवासी बेटा रो रहा और हेमंत सरकार उन्हें नक्सली बताकर मुकदमा दर्ज करा रही. राज्य सरकार को ममता बनर्जी धमकाती है और हेमंत सोरेन चुप रहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement