scorecardresearch
 

असम: कोरोना मरीज की मौत के बाद डॉक्टर के साथ मारपीट, अब तक 24 आरोपी गिरफ्तार

असम के होजई जिले में कोरोना मरीज की मौत के बाद डॉक्टर के साथ मारपीट करने के आरोप में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरी घटना पर खुद सीएम हिमंता बिस्वा सरमा सख्त हो गए हैं.

Advertisement
X
डॉ. सेउज कुमार सेनापति के साथ हुई है मारपीट
डॉ. सेउज कुमार सेनापति के साथ हुई है मारपीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं CM
  • DGP बोले- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

असम के होजई जिले में कोरोना मरीज की मौत के बाद डॉक्टर के साथ मारपीट करने के आरोप में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि उदाली केयर सेंटर में डॉ. सेउज कुमार सेनापति पर कथित हमले में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए कम समय में मजबूत चार्जशीट पेश करेगी.

Advertisement

इस मामले में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर कहा कि इस बर्बर हमले में शामिल चौबीस दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी, मैं व्यक्तिगत रूप से इस जांच की निगरानी कर रहा हूं और मैं वादा करता हूं कि न्याय किया जाएगा.

पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि वे इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि डॉक्टर महामारी से लड़ रहे हैं और डॉ. सेउज कुमार सेनापति पर हमला सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स पर हमला करने जैसा है. उन्होंने कहा कि हम अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे, फ्रंटलाइन वर्कर पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विशेष डीजीपी (कानून व्यवस्था) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि घटना के वीडियो में दिख रही एक महिला सहित मुख्य आरोपी व्यक्तियों और साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम कम से कम समय में एक मजबूत चार्जशीट पेश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए.

Advertisement

होजई के पुलिस अधीक्षक बरुन पुरकायस्थ ने कहा था कि गंभीर रूप से बीमार कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज ने मंगलवार दोपहर उदाली कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ दिया. इसके तुरंत बाद परिजन और पीड़िता के जानने वाले लोग वहां पहुंचे और डॉक्टर की पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलने के बाद हमारी टीम वहां पहुंची और तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

सभी राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा की है और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. इस बीच असम मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एएमएसए) ने घोषणा की कि उनके सदस्य हमले के विरोध में प्रदर्शन करेंगे और कहा कि वे बुधवार को पूरे असम में सभी ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार करेंगे.

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने असम के डॉक्टर पर हमले को बेहद अमानवीय करार दिया और दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की.

 

Advertisement
Advertisement