scorecardresearch
 

Assam Floods: असम में आफत बनकर बरस रही बारिश, बाढ़ की तबाही झेल रहे 1.2 लाख लोग

असम में इन दिनों 1 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की तबाही झेल रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते असम में सैलाब का मंजर है. लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. आइए जानते हैं असम के मौसम का हाल.

Advertisement
X
बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हुआ पुल (Pic Credit: PTI)
बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हुआ पुल (Pic Credit: PTI)

पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम में इन दिनों भारी बारिश आफत बनी हुई है. राज्य के 10 जिलों में करीब 1.2 लाख लोग  बाढ़ की तबाही झेल रहे हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, बक्सा, बारपेटा, दारंग, धेमाजी, धुबरी, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में बाढ़ से 1,19,800 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. 

Advertisement

बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित नलबाड़ी जिला
रिपोर्ट्स की मानें तो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित नलबाड़ी जिला है. यहां लगभग 45,000 लोग पीड़ित हैं, इसके बाद बक्सा में 26,500 से अधिक लोग और लखीमपुर में 25,000 से अधिक लोग पीड़ित हैं. मंगलवार तक, नौ जिलों में 34,000 से अधिक लोग बाढ़ से पीड़ित थे. बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन पांच जिलों में 14 राहत शिविर चला रहा है, जहां 2,091 लोगों ने शरण ली है और पांच जिलों में 17 राहत वितरण केंद्र चल रहे हैं. 

नलबाड़ी में चारों ओर बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोग अपने पशुओं को बचाने के लिए पानी के बीच से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर लेकर जा रहे हैं. वहीं, इस बाढ़ में काफी लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है. नलबाड़ी के मोइरारंगा गांव के ज्योतिष राजबोंगशी ने कहा कि बाढ़ के कारण घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि वो अपने घर से कुछ भी निकाल नहीं पाए हैं. 

Advertisement

10,591.85 हेक्टेयर फसल नष्ट
बाढ़ प्रभावित इलाकों से सेना, अर्धसैनिक बलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (एफएंडईएस), नागरिक प्रशासन, गैर सरकारी संगठनों और स्थानीय लोगों ने अबतक 1,280 लोगों को बचाया है. बाढ़ के चलते करीब 750 गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं, 10,591.85 हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है. 

 

Advertisement
Advertisement