असम के ढिंग में 22 अगस्त को ट्यूशन से लौटते वक्त 14 वर्षीय पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था. ये घटना तब हुई जब पीड़िता बमुश्किल अपने घर से आधा किलोमीटर दूर थी. इस जघन्य घटना ने न सिर्फ पीड़िता के सपनों को चकनाचूर कर दिया, बल्कि उसके परिवार को भी सदमे और दुख में डाल दिया है.
बता दें कि पीड़िता अपनी चाची और दादा-दादी के साथ रहती है. पीड़िता का सपना डीएसपी बनना है. लेकिन उसके पिता ज़्यादा मदद नहीं कर सकते, लिहाजा उन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े को उसकी चाची के यहां भेज दिया. इस तरह बिटिया की चाची ने उसे पाला. हालांकि आर्थिक रूप से उनकी हालत भी खराब थी, लेकिन उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि बिटिया को अच्छी शिक्षा मिले. पीड़िता की चाची 10,000 रुपये के मामूली वेतन से परिवार का भरण-पोषण करती हैं और बिटिया की देखभाल और पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा भी उन्हीं के पास है. लेकिन उनके सीधे-सादे जीवन में तब अंधेरा छा गया, जब बिटिया के साथ ये घटना हो गई.
ये घटना 22 अगस्त की शाम करीब 6 बजे हुई, जब मासूम बिटिया पर तीन हमलावरों ने अटैक किया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. उसे घायल अवस्था में जंगल में बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. स्थानीय निवासियों ने उसे ढूंढ़ा और अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बाद में इलाज के लिए नगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद असम में विरोध प्रदर्शन हुए.
इस घटना के बाद टूटा परिवार
पीड़िता की चाची इस घटना के बाद टूट गई हैं. वह अपनी बिटिया के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं. इंडिया टुडे NE से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं टूट गई हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां इतना भयानक कुछ होगा. ऐसा लगता है कि मैं उसकी रक्षा करने में असफल साबित हुई हूं. उस दिन उसे (पीड़िता को) साइकिल से ट्यूशन जाना पड़ा, क्योंकि ई-रिक्शा नहीं था और उन्हें कुछ काम था. पीड़िता की चाची ने कहा कि बिटिया ने दो दिन पहले ही पूछा था कि "चाची, बलात्कार क्या होता है?" क्योंकि उसे कोलकाता में इसी तरह के अपराध के बारे में पता चला था.
अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग
इस घटना को लेकर पीड़िता की चाची ने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है और ऐसे जघन्य अपराधों के लिए मृत्युदंड की मांग की है. उन्होंने बताया कि बिटिया कहती थी कि एक दिन वह पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बनेगी. परिवार ने मांग की है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से उनकी सुरक्षा और पीड़िता की शिक्षा के लिए आवश्यक सहायता के लिए आगे आने की अपील की है.
मुख्य आरोपी की हुई मौत
बता दें कि गैंगरेप के मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम ने शनिवार को पुलिस हिरासत से भागकर एक तालाब में छलांग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे ‘क्राइम सीन’ का पता लगाने के लिए सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपराध स्थल पर ले जाया गया था.