scorecardresearch
 

असमः ग्रेनेड हमले में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले CM हिमंत, परिजनों को 5 लाख देने की घोषणा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा शुक्रवार को हुए ग्रेनेड हमले में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए 5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा भी की.

Advertisement
X
सीएम हिमंत ने ब्लास्ट वाली जगह का दौरा भी किया.
सीएम हिमंत ने ब्लास्ट वाली जगह का दौरा भी किया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑयल टाउनशिप में हुआ था ग्रेनेड ब्लास्ट
  • अब तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली
  • गृह मंत्री शाह ने असम के सीएम से बात की

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा शुक्रवार को हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वाना दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने परिजनों को 5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा भी की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ब्लास्ट वाली जगह का दौरा भी किया. 

Advertisement

दरअसल, असम के तिनसुकिया जिले के डिगबोई स्थित ऑयल टाउनशिप में शुक्रवार को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ था. इस हमले में सुरजीत तालुकदार और संजीव सिंह की मौत हो गई. वहीं, कुछ अभी भी घायल बताए जा रहे हैं. शनिवार को सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने सुरजीत और संजीव के परिजनों से मुलाकात की. 

हमले के एक दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने ब्लास्ट के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से फोन पर बात की थी. सीएम ने असम पुलिस को हमले को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करते हुए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. 

असमः नॉर्थ ईस्ट के 'चाणक्य' कहे जाने वाले हिमंत बिस्व सरमा ने कैसे मारी बाजी?

Advertisement

ULFA-I ने संघर्षविराम की घोषणा की
वहीं, प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (ULFA-I) ने शनिवार को अगले तीन महीनों के लिए एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा कर दी है. संगठन की तरफ परेश बरुआ उर्फ परेश असोम ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से ULFA-I ने अगले तीन महीनों तक अपने सभी ऑपरेशन को रोक दिया है. 

Advertisement
Advertisement