
भारत के उत्तर पूर्वी राज्य असम में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य को ऐसे इनपुट मिले हैं कि यहां पर पाकिस्तानी ISI या फिर अलकायदा हमला कर सकता है. ये हमला भी असम के RSS कैडरों, आर्मी क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर करने की तैयारी है.
असम में हाई अलर्ट
असम पुलिस को जैसे ही ये इनपुट मिले, राज्य में तुरंत हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है. सुरक्षा को बिल्कुल मुस्तैद कर दिया गया है और हर गतिविधि पर पैनी नजर देखने को मिल रही है. असम पुलिस के मुताबिक दोनों अलकायदा और ISI की तरफ से अलग-अलग चेतावनियां देखने को मिली हैं. एक तरफ अलकायदा ने एक वीडियो के जरिए असम में जिहाद फैलाने की बात कही है, मुस्लिम समुदाय को लिंचिंग वीडियो दिखा भड़काने का प्रयास है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी ISI को लेकर कहा गया है कि वो राज्य में IED ब्लास्ट को अंजाम दे सकता है.
पाकिस्तान-अलकायदा से क्यों खतरा?
राज्य पुलिस द्वारा कुछ और घटनाओं का भी जिक्र किया गया है. दरांग में भी हिंसा का हवाला देते हुए कहा गया है कि विशोष समुदाय को भड़काने का प्रयास हुआ है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए असम में हाई अलर्ट कर दिया गया है. सेना के क्षेत्र, धार्मिक स्थल पर सुरक्षा बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. पूरी कोशिश है कि राज्य को हर तरह के खतरे से बचाया जा सके.
वैसे पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा के लिहाज से असम एक संवेदनशील राज्य बन गया है. पहले लंबे समय तक मिजोरम संग असम का विवाद चला था, हिंसा भी हुई और राजनीति पर भी चरम पर जाती दिखी. वो मुद्दा समाप्त हुआ तो बाद में दरांग जिले के धौलपुर गांव बवाल खड़ा हो गया. वहां भी बड़े स्तर पर हिंसा हुई. ऐसे में अब जब राज्य में ISI और अलकायदा हमले की बात कही जा रही है, तो प्रशासन और पुलिस दोनों सतर्क हैं. इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि राज्य में हर कीमत पर शांतिपूर्ण माहौल बना रहे. पुलिस को भी स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है कि हर स्तर पर इस इनपुट की जानकारी पहुंचा दी जाए और लगातार सावधानी बरती जाए.