scorecardresearch
 

असम: इंडिगो की उड़ान रद्द, रनवे पर विमान के पहिए कीचड़ में फंसे

असम के जोरहाट में रनवे पर विमान के पहिए कीचड़ में फंस गए, जिसके कारण काफी देर तक विमान खड़ा रहा. एक पत्रकार ने इंडिगो को टैग करते हुए लिखा- जोरहाट से कोलकाता जाने वाली indigo की फ्लाइट 6F 757 (6E757) रनवे से फिसल गई और असम के जोरहाट हवाई अड्डे पर कीचड़ भरे मैदान में फंस गई.

Advertisement
X
असम के जोरहट में रनवे पर कीचड़ में विमान के पहिए फिसल गए. (फोटो- सांकेतिक)
असम के जोरहट में रनवे पर कीचड़ में विमान के पहिए फिसल गए. (फोटो- सांकेतिक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोरहाट से कोलकाता जा रही थी फ्लाइट
  • रनवे पर कीचड़ में फिसलने से खड़ा था विमान

असम के जोरहाट से कोलकाता जाने वाली इंडिगो (IndiGo) की एक उड़ान गुरुवार को रद्द कर दी गई. विमान टेक-ऑफ के दौरान रनवे से फिसल गया और उसके पहिए कीचड़ भरे मैदान में फंस गए. काफी देर तक विमान खड़ा रहा. बाद में उड़ान रद्द कर दी गई.

Advertisement

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के एक अधिकारी ने PTI को बताया कि जोरहाट-कोलकाता रूट पर चलने वाली इंडिगो 6E757 उड़ान को 'तकनीकी समस्या' के कारण जोरहाट में कई घंटों तक रोकने के बाद रद्द कर दिया था.

एक स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की. इसमें विमान दिखाई दे रहा है. जो रनवे से फिसलने के कारण खड़ा है. कीचड़ में फिसलने से विमान के पहिए फंस गए थे. पत्रकार ने इंडिगो को टैग करते हुए लिखा- गुवाहाटी कोलकाता जाने वाली indigo की फ्लाइट 6F 757 (6E757) रनवे से फिसल गई और असम के जोरहाट हवाई अड्डे पर कीचड़ भरे मैदान में फंस गई. उड़ान दोपहर 2.20 बजे जाने वाली थी, लेकिन घटना के बाद उड़ान में देरी हुई. 

फाइल फोटो

पत्रकार की पोस्ट का जवाब देते हुए इंडिगो ने कहा- घटना से हम चिंतित हैं. संबंधित टीम को सूचना दी जा रही है. कृपया  DM के जरिए PNR शेयर करें. हमें उम्मीद है कि आप अच्छी तरह से और आराम से अपने गंतव्य की यात्रा कर चुके हैं. AAI के अधिकारी ने कहा कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी थी और रात करीब 8:15 बजे उड़ान रद्द कर दी गई. विमान में 98 यात्री थे. सभी यात्री विमान से उतर गए और सुरक्षित हैं. वहीं, इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, "हम फिलहाल मामले में जानकारी कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement