असम (Assam) और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद से इतर शुक्रवार को असम और मेघालय (Meghalaya) के मुख्यमंत्रियों ने अपने सीमा विवाद को लेकर एक बैठक की. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से मुलाकात की.
हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा कि उम्मीद है कि इस बातचीत के जरिए मेघालय-असम के बीच कॉमन एजेंडा बने और दोनों राज्य साथ में मिलकर आगे बढ़ें. गुवाहाटी के असम एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज में शुक्रवार को दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच चर्चा हुई. इससे पहले भी दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच 23 जुलाई को भी राज्य के सीमा विवाद को निपटाने के लिए मीटिंग हुई थी.
Hopeful that after this meeting we will be able to come out with a common agenda of strengthening the long standing friendship between Assam & Meghalaya and continue contributing to the development of India.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 6, 2021
Many senior ministers of both sides, CS & senior officials joined. 2/2 pic.twitter.com/ZnxOvXpewo
दोनों राज्यों ने ये तय किया था कि जिन 12 साइट को लेकर विवाद है, उसपर एक-एक करके बात की जाएगी और दोनों पक्षों को सुना जाएगा. ताकि हर साइट के मुद्दे को डिटेल में जाकर सुलझाया जा सके. इसके अलावा दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री इन विवादित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे.
आपको बता दें कि असम का अपने पड़ोसी राज्यों से सीमा विवाद लंबे वक्त से चला आ रहा है. असम-मेघालय के मुद्दे पर केंद्र सरकार के कहने पर दोनों राज्यों ने नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया था और यह अधिकारी दोनों राज्यों की सीमा समस्याओं को सुलझाने और दोनों राज्यों के बीच मतभेदों को कम करने के लिए समय-समय पर बैठकें करते रहे हैं.
हाल ही में असम और मिजोरम के बीच का सीमा विवाद भी सुर्खियों में रहा है. हाल ही में दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर हिंसा हुई थी, जिसमें असम के 6 पुलिस जवान शहीद हो गए थे. हालांकि, अब धीरे-धीरे असम-मिजोरम के बीच भी शांति की पहल की जा रही है.