असम और मिजोरम के बीच बॉर्डर विवाद (assam mizoram border dispute) को लेकर सोमवार को जो खूनी संघर्ष हुआ, उसकी हलचल मंगलवार को दिल्ली तक महसूस की गई. इस बीच खबर है कि असम पुलिस के एक और घायल जवान ने मंगलवार को दम तोड़ दिया है. अबतक कुल 6 पुलिसकर्मी इस संघर्ष के बाद शहीद हो चुके हैं. मंगलवार को भी छिटपुट हिंसा जारी रहा, वहां उपद्रवी जंगल में छिपकर गोलीबारी कर रहे थे. मॉनसून सेशन के दौरान संसद में भी असम-मिजोरम सीमा विवाद का मुद्दा उठा. कांग्रेस ने इसपर सरकार को घेरने की कोशिश की.
बता दें मिजोरम के साथ राज्य की 'संवैधानिक सीमा' की रक्षा करते हुए सोमवार को असम पुलिस के पांच कर्मी शहीद हो गए, जिनकी संख्या अब 6 हो चुकी है. वहीं 60 से अधिक लोग घायल हुए थे.
शहीद पुलिसकर्मियों को 50-50 लाख की आर्थिक मदद
इस बीच संघर्ष में जान गंवाने वाले, घायल पुलिसकर्मियों और असम-मिजोरम सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कुछ जरूरी ऐलान भी किए. इसमें जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को 50-50 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया. वहीं घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. मिजोरम सीमा पर तैनात असम पुलिसकर्मियों को एक महीने की अधिक सैलरी दी जाएगी.
बुधवार को दिल्ली में अहम मीटिंग, कांग्रेस डेलीगेशन बॉर्डर जाएगा
केंद्रीय गृह सचिव ने विवाद पर चर्चा के लिए असम और मिजोरम के मुख्य सचिवों के साथ मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग बुधवार सुबह 10.30 के करीब हो सकती है. वहीं असम सीएम ने यह भी कहा है कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे और गुजारिश करेंगे कि जंगल की जमीन पर कब्जा ना होने दिया जाए.
दूसरी तरफ खबर है कि बुधवार को ही कांग्रेस का एक डेलीगेशन असम-मिजोरम के बॉर्डर कछार पर जाएगा. इसमें असम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा भी शामिल होंगे. इस डेलिगेशन में देबब्रत सैकिया, प्रद्युत बोरदोलोई, रॉकीबुल हुसैन, गौरा गोगोई, सुष्मिता देव और कमलाख्या डे पुरकायस्थ शामिल होंगे. कमिटी एस मामले पर रिपोर्ट बनाकर हाइकमान को सौंपेगी.
मिजोरम से सटे तीन जिलों में कमांडो बटालियन, CRPF फोर्स भी बढ़ी
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने मंगलवार को कहा कि मिजोरम से सटे तीन जिलों में कमांडो बटालियन की तैनाती होगी. इसमें कछार, करीमगंज, हैलाकांडी में तीन कमांडो बटालियन की तैनाती की जाएगी. दूसरी तरफ CRPF के डीजी कुलदीप सिंह ने बताया है कि असम-मिजोरम बॉर्डर पर CRPF की छह कंपनियों को तैनात किया गया है.