scorecardresearch
 

असम: वैक्सीनेशन का इंतजार, बोतल-चप्पल-पर्स की कतार, आधी रात से जमा हो रहे लोग

असम के करीमगंज जिले में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर एक दिन पहले या आधी रात से ही लोग कतार में अपना नंबर लगाने की मशक्कत कर रहे हैं. यहां आए लोग पानी की बोतलें, जूते, कागज, बैग रखकर अपना नंबर फिक्स कर रहे हैं.

Advertisement
X
लोग अपनी जगह पर्स, चप्पल, बोतकर रख रहे हैं.
लोग अपनी जगह पर्स, चप्पल, बोतकर रख रहे हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीमगंज में वैक्सीन के लिए मशक्कत
  • एक दिन पहले या रात से ही आ रहे लोग

देश के और हिस्सों की तरह असम के करीमगंज जिले में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिले के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां एक दिन पहले या आधी रात से ही लोग कतार में अपना नंबर लगाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. वैक्सीन की किल्लत के कयासों की वजह से हर कोई जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन कराना चाहता है. 

Advertisement

हालात ये हैं कि कतार में अपना नंबर फिक्स करने के लिए लोग पानी की बोतलें, जूते, पत्तियों, कागज, बैग और अपने अन्य सामान रख रहे हैं. ये वैक्सीनेशन सेंटर करीमगंज जिले के गिरीगशगंज मॉडल अस्पताल में स्थित है. यहां कतार में हर वक्त खड़े रहना संभव नहीं है तो लोग अपना सामान रख कर स्पॉट निर्धारित कर रहे हैं. 

लोग बोतल-चप्पल लाइन में लगाकर साइड में बैठ जा रहे हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आसपास के 20 गांवों की आबादी के लिए पूरे इलाके में ये अकेला वैक्सीनेशन सेंटर है. हालांकि इस सेंटर पर कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी होती दिख रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए.

महाराष्ट्र: जिन 21 लोगों में मिला COVID का डेल्टा प्लस वैरिएंट, उनमें से सिर्फ एक को लगी थी वैक्सीन

Advertisement

नयाग्राम क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बताया कि वो वैक्सीन लगवाने के लिए एक दिन पहले ही सेंटर पर पहुंच गया. युवक के मुताबिक उसने अपना स्पॉट फिक्स रखने के लिए रात यहीं पर गुजारी. 

वैक्सीन के लिए यहां बहुत मारामारी है

सेंटर के बाहर मौजूद एक महिला ने बताया कि वो सुबह 5 बजे यहां पहुंच कर कतार में लग गई. उस वक्त भी काफी लोग कतार में लगे हुए थे. अब सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. महिला ने बताया कि उसने कतार में अपना स्थान फिक्स करने के लिए पानी की बोतल या किसी और सामान का सहारा नहीं लिया, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसा कर रहे हैं.  

असम में मंगलवार को कोविड-19 के 2,672 नए मामले सामने आए. इनकी पॉजिटिविटी दर 2.64 फीसदी है. 

 

Advertisement
Advertisement