scorecardresearch
 

असम में एनआरसी को पूरे हुए 3 साल, नागरिकता को लेकर संशय बरकरार

असम में उन लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है, जिनके नाम राज्य में तीन साल पहले प्रकाशित हुई एनआरसी में नहीं थे. सफीकुल इस्लाम और उनके दो बच्चों के लिए ये स्थिति खत्म होती नहीं दिख रही है. वहीं कछार जिले की 79 वर्षीय रेहेना खातून के लिए यह प्रतिष्ठा और पहचान की लड़ाई रही है. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि नागरिकता को लेकर 15-20 साल में करीब 80 लोगों ने सुसाइड किया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

असम में 31 अगस्त, 2019 को जारी हुई एनआरसी में 19 लाख से ज्यादा लोगों के नाम शामिल नहीं थे, जिससे उनकी नागरिकता को लेकर संशय पैदा हो गया है. प्रदेश में कुल 3,30,27,66 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,11,21,004 का नाम एनआरसी में शामिल हैं. 

Advertisement

असम में उन लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है, जिनके नाम राज्य में तीन साल पहले प्रकाशित हुई एनआरसी में नहीं थे. सफीकुल इस्लाम और उनके दो बच्चों के लिए संशय की यह स्थिति समाप्त होती नहीं दिख रही है. असम में 31 अगस्त, 2019 को जारी अंतिम एनआरसी में 19,06,657 लोगों के नाम शामिल नहीं थे, जिससे उनकी नागरिकता को लेकर संशय पैदा हो गया है. 

मालूम हो कि कुल 3,30,27,661 आवेदकों में से 3,11,21,004 लोगों के नाम शामिल थे. ब्रह्मपुत्र के ढालपुर छार के रहने वाले इस्लाम ने दावा किया कि उन्होंने एनआरसी अधिकारियों को अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए थे, लेकिन उनका नाम अंतिम सूची में शामिल नहीं किया गया. उस समय उन्होंने बताया था कि मेरा जन्म 1970 में बरपेटा जिले के एक गांव में हुआ था. बाद में मेरे पिता ढालपुर चले गए थे, जिसके चलते इस क्षेत्र से मेरा पारिवारिक जुड़ाव भी स्थापित हो गया था. फिर भी मेरा, एक बेटे और बेटी का नाम इसमें शामिल नहीं किया गया. 

Advertisement

एनआरसी की अंतिम सूची में हालांकि उनकी पत्नी नजमा का नाम शामिल किया गया. इस्लाम ने कहा कि गांव में कोई मेरी नागरिकता पर सवाल नहीं उठा रहा है, क्योंकि वे मुझे अच्छी तरह से जानते हैं. लेकिन मुझे अन्य जगहों पर असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है. वहीं कछार जिले की 79 वर्षीय रेहेना खातून के लिए यह प्रतिष्ठा और पहचान की लड़ाई रही है. उन्होंने रोते हुए कहा कि हमारे पूरे परिवार की नागरिकता को विदेशी न्यायाधिकरण में साबित करते हुए मेरे पति दो साल पहले चल बसे. यह मामला अभी तक नहीं सुलझा. कानूनी मामले की वजह से हमारे नाम एनआरसी में नहीं आए. 

कई लोग कर चुके हैं आत्महत्या

नागरिकता के मुद्दों से जूझ रहे लोगों के लिए लड़ने वाले एक कार्यकर्ता अशरफुल हुसैन ने कहा कि एनआरसी मामले को हल करने में अत्यधिक देरी से निहित स्वार्थों वाले एक वर्ग को समाज को अस्थिर करने और अशांति पैदा करने में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि हमारे अनुमान के अनुसार पिछले 15-20 वर्षों में कम से कम 81 लोगों ने अपनी नागरिकता को लेकर जारी संशय के कारण आत्महत्या की है. कई लोगों को तकनीकी आधार पर बाहर कर दिया गया था और इसे ठीक करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया. इस मुद्दे पर काम कर रहे एक गैर सरकारी संगठन सोशल जस्टिस फोरम (एसजेएफ) ने सरकार से राज्य में शांति के स्थायी माहौल के लिए मामले को सुलझाने की मांग की.  

Advertisement

पी चिदंबरम ने की है मदद की पेशकश 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) द्वारा दर्ज मामले में सहायता की पेशकश की है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि एपीसीसी ने शीर्ष अदालत के समक्ष अपने मामले को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली के एक बड़े लॉ प्रतिष्ठान से भी बातचीत शुरू कर दी है. एपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता मंजीत महंत ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने उच्चतम न्यायालय में सीएए के खिलाफ हमारे मामले में हरसंभव मदद की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह शीर्ष अदालत में दलीलों के स्तर पर भी सहायता करेंगे. एपीसीसी ने 2019 में सीएए के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया था. 

(रिपोर्ट- पूर्ण बिकाश बोरा)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement