scorecardresearch
 

असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 86 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के सहयोग से चंफाई जिले में दो अलग-अलग अभियानों में 86 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित मेथामफेटामाइन गोलियां और हेरोइन जब्त की है. साथ ही मामले में म्यांमार के 2 नागरिकों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के सहयोग से चंफाई जिले में दो अलग-अलग अभियानों में 86 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित मेथामफेटामाइन गोलियां और हेरोइन जब्त की है. साथ ही इनमें से एक मामले में म्यांमार के दो नागरिकों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को एक गांव में अभियान चलाया था. सुरक्षा बलों को पहले से ही सूचना मिली थी कि भारत-म्यांमार सीमा पर तियाउ नदी के पार एक संदिग्ध खेप लाई जा रही है. 

यह भी पढ़ें: पंजाब में ड्रग तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश, 105 किलोग्राम हेरोइन जब्त, 2 गिरफ्तार

असम राइफल्स के बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान तस्कर मौके से भाग निकले, लेकिन खेप जब्त कर ली गई. इसमें कहा गया है कि तलाशी के दौरान 85.56 करोड़ रुपये मूल्य की 28.52 किलोग्राम मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद की गईं. 

मेथमफेटामाइन की गोलियां, जिन्हें ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है. ये गोलियां भारत में प्रतिबंधित हैं. बयान में कहा गया है कि जिले में एक अन्य अभियान में म्यांमार निवासी एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 39 लाख रुपये की 52 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: असम में 19 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त, पुलिस ने 6 लोगों को किया अरेस्ट

इसके अलावा मादक पदार्थ ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. आपको बता दें कि इससे पहले बीते महीने में भी नशीली दवाएं बरामद की गई थीं. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement