असम में बड़ा सड़क हादसा हो गया है और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
असम के डिब्रूगढ़ जिले के लेपेकट के पास नेशनल हाइवे-37 के पास उस समय बड़ा हादसा हो गया जब सड़क किनारे खड़ूी ट्रेलर ट्रक से एक एसयूवी कार टकरा गई. हादसे के समय एसयूवी कार तेज गति से आ रही थी और कंट्रोल खोने की वजह से हादसा हो गया.
Assam: Six people killed and two seriously injured after an SUV collided with a parked trailer truck on NH37 near Lepetkata, in Dibrugarh district, today morning
— ANI (@ANI) November 26, 2020
तेज रफ्तार से आ रही एसयूवी कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. ये लोग डिब्रूगढ़ से धीमाजी जा रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि एसयूवी कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
देखें: आजतक LIVE TV
हादसे में बुरी तरह से घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया. हालांकि 2 का इलाज चल रहा है लेकिन उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है.
फिरोजाबादः सड़क हादसे में 4 की मौत
इसी तरह फिरोजाबाद के थाना नारखी इलाके के गांव फरिहा के पास बाईपास रोड पर टैंपो और 15 पहिए के ट्रक (ट्रॉला) के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें टैंपो सवार 4 की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.