पंजाब में आम आदमी पार्टी का तूफान चला है, जहां पार्टी 90 सीटों तक पहुंच रही है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसी पार्टी बन रही है, जो लगातार दूसरी बार बहुमत के दम पर सत्ता में आ रही है. उत्तराखंड, गोवा में भी बीजेपी सरकार को रिपीट कर रही है.
देर शाम आने वाले नतीजों ने चौंका दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा की पल्लवी पटेल से 7337 वोट से परास्त हुए हैं. यहां बीजेपी के एजेंट रिकाउंटिंग की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतगणना भी रोकी गयी.
पीएम मोदी ने पंजाब असेम्बली इलेक्शन में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर पार्टी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं आम आदमी पार्टी को पंजाब चुनाव में जीत के लिए बधाई देता हूं.' इसके अलावा पीएम ने पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.
I would like to congratulate AAP for their victory in the Punjab elections. I assure all possible support from the Centre for Punjab’s welfare. @AamAadmiParty
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बनारस का सांसद होने के नाते, मेरे अनुभव से कह सकता हूं, यूपी के लोग ये बात समझ चुके हैं कि जाति को बदनाम करने वालों से, सम्प्रदाय को बदनाम करने वालों से अब दूर रहना है और राज्य के विकास को ही सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है.
यहां से हम दो पटरियों पर एक साथ तेजी से काम करने वाले हैं. एक तरफ गांव, गरीब, छोटे किसान और लघु उद्यमी के कल्याण पर हमारा जोर है. वहीं दूसरी तरफ देश के संसाधनों, देश की युवाशक्ति को नए अवसर देकर हम आत्मनिर्भरता के मिशन को तेज करना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देख रहे हैं जो निष्पक्ष संस्थाएं, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती हैं, ये लोग और उनका इकोसिस्टम, उन संस्थाओं को बदनाम करने के लिए मैदान में आ जाते हैं. ये देश का दुर्भाग्य है कि घोटालों से घिरे लोग एकजुट होकर, अपने इकोसिस्टम की मदद से, इन संस्थाओं पर दबाव बनाने लगे हैं.
जांच एजेंसियों को को रोकने के लिए ये लोग अपने ईको सिस्टम के साथ मिलकर नए-नए तरीके खोजते हैं. इन्हें देश की न्यायपालिका पर भी भरोसा नहीं है. पहले हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करो, फिर जांच भी न होने दो, जांच की जाए तो उस पर दबाव बनाओ, ये उन लोगों की प्रवृत्ति है.
पीएम ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन चुनावों में मैंने लगातार हर विषय पर बीजेपी का विजन लोगों के सामने रखा. इसके साथ ही जिस बात पर मैंने चिंता जताई थी, वो थी घोर परिवारवाद. पीएम मोदी ने कहा कि मैं किसी परिवार के खिलाफ नहीं हूं, न ही मेरी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी है. मैं लोकतंत्र की चिंता करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि एक न एक दिन ऐसा आएगा जब भारत में परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त देश के नागरिक करके रहेंगे. इस चुनाव में देश के मतदाताओं ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए, आगे क्या होने वाला है, इसका इशारा कर दिया है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में रूस-यूक्रेन के युद्ध का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस युद्ध का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. भारत इस मामले में शांति चाहता है. लेकिन इस युद्ध से भारत की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है. कच्चे तेल से लेकर कोयला और गैस इत्यादि में कल्पना से भी ज्यादा उछाल आ रहा है. युद्ध के कारण पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि इन सभी कठिनाइयों के बीच इस बार के बजट पर नजर डालें तो नजर आता है कि देश आत्मनिर्भर की भावना पर आगे बढ़ रहा है. मैं मानता हूं कि इस उथल पुथल से भरे माहौल में भारत की जनता ने विशेष कर उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने अपनी दूर दृष्टि का परिचय दिया है.
पीएम मोदी ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में कहा कि कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2019 की जीत 2017 में ही तय हो गयी थी. उन्होंने कहा कि मैं ये भी जानता हूं ये ज्ञानी एक बार फिर कहेंगे 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजों को तय कर दिया है. ये नतीजे अब 2024 से जोड़े जाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में गरीबों के नाम पर योजनाएं भी बहुत बनीं, घोषणाएं भी बहुत बनीं लेकिन जिसका उन पर हक था उन्हें ये हक मिले नहीं. लेकिन बीजेपी ने यह सुनिश्चित किया कि गरीब को उसका हक मिले. बीजेपी गरीब को भरोसा देती है कि प्रत्येक गरीब तक सरकार द्वारा निर्धारित योजनाएं जरुर पहुंचेंगी. पीएम ने कहा कि मैं गरीब को उसका हक उसके दरवाजे तक पहुंचाए बिना मैं चैन से नहीं बैठूंगा.
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारी माताओं बहनों ने जिस प्रकार बीजेपी को समर्थन दिया है वो अपने आप में बहुत बड़ा सन्देश है. उन्होंने कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर्स ने भी बढ़चढ़ कर मतदान में सहयोग किया और बीजेपी की जीत सुनिश्चित की.
पीएम ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि होली 10 मार्च से शुरू हो जाएगी. और सभी कार्यकर्ताओं ने इस वायदे को निभाया है. ये उत्सव लोकतंत्र के लिए है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में 'विजय सभा' में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में पीएम मोदी के प्रति जनता का प्रेम और आशीर्वाद के चलते हम इतिहास रचने जा रहे हैं. जहां लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि 37 साल बाद किसी पार्टी ने दोबारा जीत दर्ज की है. वहीं नड्डा ने कहा कि मणिपुर में भी जनता ने हमें अपना प्यार और आशीर्वाद दिया. गोवा में हम लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम चारों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं.
इस दौरान नड्डा ने कहा कि भारत के युवा... गरीबों-वंचितों की कैमेस्ट्री नरेंद्र मोदी के साथ है.
यूपी की तरह दिल्ली में भी बीजेपी मुख्यालय में चारों राज्यों में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. एक तरफ जहां यूपी में योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो अब दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी भी पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुखातिब हो रहे हैं.
पांचों राज्यों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.
लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है। हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया। लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 10, 2022
कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए…1/2
कौशांबी की हाई-प्रोफाइल सीट सिराथू में वोटों की गिनती लगभग 30 मिनट से रुकी. EVM की गड़बड़ी को लेकर मतगणना रुकी. भाजपा एजेंट ने की रिकाउंटिंग की मांग. सपा की पल्लवी पटेल बीजेपी के केशव मौर्य से 1762 वोटों से आगे. कौशांबी जिले में पांचवें चरण में वोटिंग हुई थी. यहां वोटों की गिनती जारी है. जिले की 3 विधानसभा में 59.73 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां चायल में 57.62 प्रतिशत, मंझनपुर में 61.57 प्रतिशत और सिराथू में 59.85 प्रतिशत वोटिंग हुई.
यहां क्लिक करें
बागपत से आरएलडी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल बागपत में काउंटिंग स्थल के बाहर हंगामा कर रहे आरएलडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं की तरफ पुलिस पर जमकर पथराव किया गया. ऐसे में मतदान केंद्र के बाहर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
एसपी बागपत नीरज कुमार अपने बयान में कहा है कि रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव की वजह से कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. घायल पुलिसवालों का मेडिकल कराया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पुलिस लाठीचार्ज में कई आरएलडी कार्यकर्ताओं को भी हल्की चोटें आई हैं. उनका भी इलाज कराया गया है.
लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर जनता ने जीत का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि ये जीत एक एक कार्यकर्ता की जीत है. हम चारों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं.
यूपी में ऐतिहासिक आंकड़ों के साथ बीजेपी वापसी करती हुई नजर आ रही है. ऐसे में लखनऊ में बीजेपी के कार्यालय में योगी आदित्यनाथ पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा के साथ साथ बीजेपी के सभी नेताओं को धन्यवाद कहता हूं.
उन्होंने कहा कि यूपी में देश की सबसे बड़ी आबादी है. इसलिए यहां पर देश और दुनिया की निगाहें लगी हुई थीं. ऐसे में निषाद पार्टी और अपना दल (S) के साथ हमने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. यहां देखें लाइव...
योगी आदित्यनाथ यूपी बीजेपी के दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए बधाई दी. इस दौरान वो गुलाल के रंग में भी रंगे हुए नजर आए.
यूपी में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी, राज्य में जहां एक तरफ बड़े जनादेश के साथ वापसी करती हुई नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ ने भी जीत दर्ज की है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ यूपी बीजेपी के दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए बधाई दी. योगी आदित्यनाथ यहां विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आए.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार सरकार में वापसी कर रही है. गोरखपुर में भी योगी आदित्यनाथ ने जीत दर्ज की है. ऐसे में गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत की ख़ुशी में बुलडोजर रैली निकाली.
पंजाब में चुनाव हारने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी को चार राज्यों में चुनाव जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि पार्टी इन राज्यों और यहां के लोगों के समग्र विकास और समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेगी.
इसके अलावा एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. लोकतंत्र की जीत हुई है. पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर और मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है.
Heartiest congratulations to @BJP4India for winning assembly elections in Uttar Pradesh, Uttrakhand, Goa and Manipur. I'm sure that the party will continue to work for the holistic development & prosperity of these states and it’s people. @narendramodi @AmitShah @JPNadda
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 10, 2022
गोरखपुर सदर सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में वो एक नया इतिहास भी बना सकते हैं.
बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें यहां बीजेपी के सुरेन्द्र कुशवाहा ने शिकस्त दी है. ऐसे में स्वामी प्रसाद ने ट्वीट करते हुए सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा है कि चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं. संघर्ष का अभियान जारी रहेगा.
समस्त विजयी प्रत्याशियों को बधाई।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 10, 2022
जनादेश का सम्मान करता हूँ।
चुनाव हारा हूँ, हिम्मत नहीं।
संघर्ष का अभियान जारी रहेगा।
यूपी में सबसे ज्यादा चर्चा में रही कैराना विधानसभा सीट पर नाहिद हसन ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी की मृगांका सिंह को मात मिली है. नाहिद ने मृगांका को 25000 वोटों से करारी शिकस्त दी है.
मैं पंजाब के लोगों के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं और आम आदमी पार्टी और उनके चुने हुए सीएम भगवंत मान को जीत के लिए बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
I humbly accept the verdict of the people of Punjab and Congratulate @AamAadmiParty and their elected CM @BhagwantMann Ji for the victory. I hope they will deliver on the expections of people.
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) March 10, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव नतीजों के बाद ट्वीट किया है और इस हार को स्वीकार किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि हम चुनाव नतीजों को विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं, जो भी जीते हैं उन्हें बधाई देता हैं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद करता हूं. हम इस हार से सीखेंगे और देशवासियों के हितों के लिए काम करते रहेंगे.
Humbly accept the people’s verdict. Best wishes to those who have won the mandate.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 10, 2022
My gratitude to all Congress workers and volunteers for their hard work and dedication.
We will learn from this and keep working for the interests of the people of India.
पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आ रहे हैं और बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों पर हार गए हैं. जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी हार हुई है. अगर अन्य तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बात करें तो मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह की जीत हुई है, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी जीत गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी गोरखपुर शहर सीट जीतने की ओर अग्रसर हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से करीब 6000 वोटों से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने सीएम को मात दी है. बता दें कि भले ही मुख्यमंत्री चुनाव हार गए हों, लेकिन बीजेपी राज्य में सरकार बना रही है. बीजेपी को करीब 48 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस 20 से कम पर ही सिमट रही है.
पंजाब में मिली जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इंकलाब आया है, आज बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गई हैं. जितने भी बड़े नाम थे, सब हार गए हैं. हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की और पूरे सिस्टम को बदल दिया. अरविंद केजरीवाल बोले कि हमने बच्चों को शिक्षा देने का काम किया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी पार्टियों ने हमारे खिलाफ साजिशें रचीं, जब ये सफल नहीं हुए तो इन्होंने केजरीवाल को आतंकवादी कह दिया था. आज देश की जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं, देश का सच्चा सपूत है. हम एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां पर सभी के बच्चों को शिक्षा मिलेगी.
#WATCH | AAP national convener Arvind Kejriwal says, "We all love you, Punjab," after his party sweeps #PunjabElections2022 pic.twitter.com/hesu9HGyLI
— ANI (@ANI) March 10, 2022
आज हमारे बच्चों को मेडिकल की शिक्षा लेने के लिए यूक्रेन में जाना पड़ता है, लेकिन हम ऐसा भारत बनाएंगे जहां बच्चों को यहां पर ही शिक्षा मिले. अरविंद केजरीवाल बोले कि दिल्ली-पंजाब का इंकलाब पूरे देश में फैलेगा. सारे महिलाएं, युवा और किसान आम आदमी पार्टी ज्वाइन करें. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को मोबाइल रिपेयर की दुकान पर काम करने वाले शख्स ने हराया है. लोगों ने विश्वास जताया है, हमें इतना बहुमत मिला है जिससे डर भी लगता है. लेकिन अगर कोई आपको गाली दे, तो हमें उसे स्वीकार करना और सेवा की राजनीति करनी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दोपहर 3 बजे पार्टी दफ्तर में संबोधन देंगे. पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. नोएडा सीट पर बीजेपी के पंकज सिंह 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि दादरी सीट पर तेजपाल नागर 80 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जेवर में बीजेपी के धीरेंद्र सिंह 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
दोपहर के ढाई बज गए हैं और पांचों राज्यों की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है. एक बार फिर ताज़ा आंकड़ों पर नज़र डाल लेते हैं..
• यूपी- बीजेपी 263, सपा 135, बसपा 2, कांग्रेस 1, अन्य 2
• पंजाब- कांग्रेस 20, बीजेपी 2, आप 89, अकाली दल 5, अन्य 1
• उत्तराखंड- बीजेपी 48, कांग्रेस 18, अन्य 4
• गोवा- बीजेपी 19, कांग्रेस 12, टीएमसी 3, आप 2, अन्य 4
• मणिपुर- कांग्रेस 6, बीजेपी 31, अन्य 23
पंजाब में बड़ा उलटफेर हुआ है. नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव हार गए हैं. सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष थे और सीएम पद की रेस में भी बने रहे थे. अमृतसर ईस्ट में आम आदमी पार्टी की जीवनज्योत कौर की जीत हुई है, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया की हार हुई है. पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं, साथ ही सुखबीर बादल ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है.
As president of @Akali_Dal_, I congratulate @AamAadmiParty, @AAPPunjab & their leader @BhagwantMann on their victory in Punjab poll. I offer them my sincerest good wishes for success and I am sure they will live up to the people’s expectations. 2/2
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) March 10, 2022
जीत के बाद भगवंत मान ने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर सेवा करेंगे, जैसे वोट डाला है वैसे ही एकजुट होकर पंजाब को चलाएंगे. पंजाब पहले महलों से चलता था, अब पंजाब गांवों से ही चलेगा. जितने बड़े नाम थे, सब हार रहे हैं. हमने लिखकर दिया था चन्नी साहब हार रहे हैं, वो हो गया है.
भगवंत मान ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमारी पहली कलम बेरोजगारी को दूर करने के लिए चलेगी. हमें युवाओं को रोजगार देना है. आप मेरे ऊपर यकीन रखें, आपको एक महीने में ही अंतर नज़र आने लगेगा. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगेगी, सिर्फ भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगेगी.
भगवंत मान ने ऐलान किया है कि वह राजभवन नहीं बल्कि खटकर कलां में शपथ लेंगे. बता दें कि खटकर कलां शहीद ए आजम भगत सिंह का गृह जिला है.
#WATCH | ...Bade Badal Sahib has lost, Sukhbir (Badal) has lost from Jalalabad, Capt has lost from Patiala, Sidhu & Majithia are also losing, Channi has lost on both the seats...says AAP's Bhagwant Mann in Sangrur as party sweeps Punjab pic.twitter.com/Wuuyq9G1qw
— ANI (@ANI) March 10, 2022
#WATCH | AAP CM candidate Bhagwant Mann greets party workers and supporters at his residence in Sangrur as the party sweeps #PunjabElections2022. Mann is leading from Dhuri by over 55,000 votes as per official EC trends. pic.twitter.com/UMsbUgoyiH
— ANI (@ANI) March 10, 2022
चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया है कि 100 से अधिक सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम का है. सपा ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है, समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 10, 2022
समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें।
जिन विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं उन विधानसभा सीटों का विस्तृत ब्यौरा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड अत्यंत धीमी गति से हो रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 10, 2022
संज्ञान ले चुनाव आयोग तत्काल अपलोड कराए ब्योरा। @ECISVEEP @ceoup
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पार्टी को मिली जीत पर रिएक्शन दिया है. प्रमोद सावंत का कहना है कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है.
#WATCH "The credit for this win goes to the party workers...BJP will form the govt in Goa," says Goa CM Pramod Sawant#GoaElections2022 pic.twitter.com/dVGPvnNidh
— ANI (@ANI) March 10, 2022
उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित कैराना विधानसभा सीट पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी आगे निकल गई है. भाजपा की प्रत्याशी मृगांका सिंह ने सपा के नाहिद हसन को करीब 12 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया है. मृगांका सिंह को अभी तक 39 हजार, जबकि नाहिद हसन को 27 हजार के करीब वोट मिले हैं.
पंजाब की पटियाला अर्बन सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की हार हुई है. आम आदमी पार्टी के अजितपाल सिंह कोहली ने अमरिंदर सिंह को 19 हजार वोटों से मात दी है. चुनाव से पहले ही अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ अपनी पार्टी बनाई थी.
पंजाब में चुनाव नतीजे आने के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला ट्वीट आया है, उन्होंने भगवंत मान के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/BIJqv8OnGa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2022
उत्तर प्रदेश में करीब 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कोई सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है. यूपी में 2017 और 2022 में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बना रही है. इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी. तब कांग्रेस ने साल 1980 में 309, 1985 में 269 सीटों के साथ सरकार में आई थी.
अयोध्या विधानसभा: बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता 10186 वोट से आगे, सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे पीछे.
रुधौली विधानसभा: भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव 4964 मतों से आगे, सपा प्रत्याशी आनंद सेन पीछे.
बीकापुर विधानसभा: भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान 6872 मतों से आगे, सपा प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर पीछे.
गोसाईगंज विधानसभा: सपा प्रत्याशी अभय सिंह 3007 मत से आगे, भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी पीछे.
मिल्कीपुर विधानसभा: सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 966 मतों से आगे, भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा पीछे.
उत्तर प्रदेश के सिराथू विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को अभी तक 17431 वोट, केशव प्रसाद मौर्य को 14135 वोट मिले हैं. एक तरफ डिप्टी सीएम अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं, तो बीजेपी राज्य में बंपर सीटों के साथ सत्ता में बरकरार रह रही है अभी तक बीजेपी 270 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है.
उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. इनके अलावा भीमताल, नैनीताल और हलद्वानी पर बीजेपी आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है, चार राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. अभी तक के ताजा अपडेट क्या हैं, जानें..
• उत्तर प्रदेश: बीजेपी 261, सपा 127, बसपा 6, कांग्रेस 3
• उत्तराखंड: बीजेपी 42, कांग्रेस 24
• पंजाब: आम आदमी पार्टी 89, कांग्रेस 14, बीजेपी+ 3, अकाली दल 10
• गोवा: बीजेपी 19, कांग्रेस 12, टीएमसी 5, AAP 1, अन्य 3
• मणिपुर: कांग्रेस 7, बीजेपी 28, अन्य 25
दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. पार्टी दफ्तर के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टर लेकर पहुंच गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने गोवा, पंजाब, मणिपुर में फिर हार का सामना किया है.
Congress workers protest against EVM, outside party office in Delhi as counting for the #AssemblyElections continues. The party is trailing in all five states as per the latest official trends by the Election Commission. pic.twitter.com/8Ltemk5wrW
— ANI (@ANI) March 10, 2022
उत्तर प्रदेश के अयोध्या की कुल 5 सीटों में से चार में भाजपा आगे चल रही है, एक सीट पर सपा ने बढ़त बनाई हुई है. अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह 2600 वोटों से आगे चल रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी पीछे हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिलती दिख रही है, तो अब चरणजीत सिंह चन्नी अपना इस्तीफा जल्द ही सौंप सकते हैं.
अपने आवास पहुंचे सीएम चन्नी, दोनों सीटों पर चल रहे हैं पीछे, ज्यादा जानकारी दे रही हैं आजतक संवाददाता @kamaljitsandhu#ResultsWithAajTak #PunjabElections
— AajTak (@aajtak) March 10, 2022
(@anjanaomkashyap) (@chitraaum) pic.twitter.com/il7R02LpuA
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. सुबह 10.36 बजे तक बीजेपी 245, समाजवादी पार्टी 119 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा 5, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के आजम खान 19 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के आकाश सक्सेना यहां पर पीछे हैं.
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. अभी तक बीजेपी से योगी आदित्यनाथ 16569 वोट, समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला 4290 वोट, कांग्रेस की चेतना पांडे 226 वोट, बीएसपी से ख्वाजा शमसुद्दीन 1042 वोट पर आगे हैं.
लखनऊ कैंट से BJP प्रत्याशी ब्रजेश पाठक 1343 वोटो से आगे
लखनऊ मध्य से BJP प्रत्याशी रजनीश गुप्ता 2094 वोट से आगे
लखनऊ पश्चिम से BJP प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव 875 वोट से आगे
बख्शी का तालाब से BJP प्रत्याशी योगेश शुक्ला 709 वोट से आगे
लखनऊ पूर्वी से BJP प्रत्याशी आशुतोष टंडन 2058 वोटो से आगे
मलिहाबाद से BJP प्रत्याशी जय देवी 1295 वोटों से आगे
मोहनलाल गंज से सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज 671 वोटो से आगे
लखनऊ उत्तरी से सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला 2205 वोटों से आगे
सरोजिनी नगर से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा 1106 वोटों से आगे
नई हवा है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
सपा सफ़ा है।
बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं!
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. रुझानों में पाटी को बहुमत मिला है और लखनऊ में कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. लखनऊ बीजेपी के ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी अपनी सीट वाराणसी दक्षिण पर पीछे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कामेश्वर दीक्षित आगे चल रहे हैं.
SP: किशन दीक्षित 7124
BJP: नीलकंठ तिवारी 1670
कांग्रेस: मुदिता कपूर 95
BSP: दिनेश कसौधन 43
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है. रुझानों में बीजेपी 220 से पार चली गई है, जबकि सपा की साइकिल अभी 90 के आंकड़े से भी पीछे है. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो यूपी में पहली बार होगा जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ आएगी.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी पंजाब को बहुमत मिल गया है. अभी तक पार्टी 79 सीटों पर आगे चल रही है.
उत्तराखंड के अलावा गोवा में भी बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है, रुझानों में दोनों जगह बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए जरुरी सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, यूपी में भी बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ चली है.
एक तरफ सरकार बन रही है तो बड़े चेहरे अपनी सीटों पर हारते हुए दिख रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौर सीट से पिछड़ रहे हैं. जबकि अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू भी पीछे चल रहे हैं. पंजाब के दो बड़े नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं.
उत्तराखंड की लालकुआं सीट कांग्रेस हरीश रावत पीछे चल रहे हैं. जबकि यहां पर बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. उत्तराखंड में बीजेपी 38, कांग्रेस को 21 और अन्य को 5 सीटों पर बढ़त मिल गई है.
उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर अभी 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. शहर दक्षिणी सीट से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी आगे, शहर उत्तरी से रविन्द्र जायसवाल आगे, कैंट से सौरभ श्रीवास्तव आगे, सेवापुरी सुरेंद्र पटेल आगे, शिवपुर विधानसभा से अरविंद राजभर आगे, अजगरा से त्रिभुअन राम आगे, रोहनिया से अभय पटेल आगे, पिंडरा से अजय राय आगे हो गए हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अब दोनों ही सीटों पर पीछे चल रहे हैं. चन्नी ने इस बार चमकौर साहिब, भदौर सीट से चुनाव लड़ा था. जबकि नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जेवर विधानसभा सीट पर अवतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है.
गोवा के नंबर एक बार फिर बदलना शुरू हो गए हैं, अब बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस को 17 सीटों पर बढ़त बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश में भाजपा का आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है. जबकि समाजवादी पार्टी अभी 70 सीटों के आसपास ही बनी हुई है. दूसरी ओर पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त मिल रही है, AAP की फिफ्टी हो गई है और कांग्रेस अभी 20 से नीचे ही है.
पंजाब की अमृतसर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है. सिद्धू एक वक्त पर सीएम पद की रेस में थे, लेकिन अब वह अपनी सीट पर ही पिछड़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बागपत की तीन विधानसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है. बीजेपी ने पोस्टल बैलेट की गिनती में बड़ौत, बागपत और छपरौली में बढ़त बना ली है.
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी विधानसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि वाराणसी में कैंट से सौरभ श्रीवास्तव पीछे हैं, शिवपुर में अरविंद राजभर पीछे हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिल रही है, तो उत्तराखंड में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. उत्तराखंड में बीजेपी 24, कांग्रेस 19 सीटों पर आगे है. गोवा में कांग्रेस 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और बीजेपी सिर्फ 14 सीटों पर आगे चल रही है.
इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 10, 2022
वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का
मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!
‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
उत्तर प्रदेश के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को 100 से अधिक सीटों पर बढ़त दिख रही है. समाजवादी पार्टी 68 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कुछ देर पहले तक कांटे की टक्कर दिख रही थी, लेकिन अब बीजेपी बहुत आगे निकल गई है.
गोवा में निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. उत्पल पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के बेटे हैं. उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था.
वोटों की गिनती जारी है और इस बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह मंदिर पहुंचे हैं.
Manipur CM N Biren Singh offers prayers at Shree Govindajee Temple in Imphal, on verdict day for Assembly elections pic.twitter.com/zy4GyzwqzG
— ANI (@ANI) March 10, 2022
पंजाब में अभी तक 50 सीटों का रुझान आया है, इनमें से 24 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस को 18 सीटों पर बढ़त है. बीजेपी गठबंधन को 2 सीटों पर ही बढ़त देखने को मिल रही है.
हाथरस की तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. सदर सीट से अंजुला माहौर, सादाबाद सीट पर रामवीर उपाध्याय, सिकंदराराउ सीट से वीरेंद्र सिंह राणा को बढ़त मिली हुई है.
अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से शुरुआती रुझान में पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं, जबकि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पीछे हैं.
उत्तर प्रदेश में अब लड़ाई कांटे की होती जा रही है, बीजेपी 71 सीटों पर आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी 61 सीटों पर आगे चल रही है. अभी तक 137 सीटों के नतीजे आए हैं, इनमें 2 सीटों पर बसपा को बढ़त मिल रही है.
गोवा में हालात पलट गए हैं और कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. 40 सीटों में से सभी सीटों के रुझान आए हैं और कांग्रेस को 20 सीटों पर बढ़त है. जबकि बीजेपी 16 सीटों पर आगे है. गोवा में बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है. टीएमसी गठबंधन को 4 सीटों पर बढ़त बन रही है.
उत्तर प्रदेश के रुझानों में समाजवादी पार्टी की भी फिफ्टी हो गई है. सुबह 8.40 बजे तक सपा 55, बीजेपी 67 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा को दो सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
गोवा में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है, अभी तक 16 सीटों पर पार्टी को बढ़त मिल गई है. जबकि 15 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है. गोवा में बहुमत के लिए 21 सीटों की जरुरत हैं.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बैलेट पेपर्स की गिनती चल रही है और बीजेपी यहां पर आगे है. गाजियाबाद के अलावा साहिबाबाद में भी बीजेपी को बढ़त है.
गोवा में बीजेपी को दस सीटों पर बढ़त दिख रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है. उत्तराखंड में बीजेपी अभी 10 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस को 13 सीटों पर बढ़त है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए बंपर शुरुआत हुई है और रुझानों में पार्टी ने 50 सीटों का आंकड़ा पार कर दिया है. समाजवादी पार्टी 32 सीटों पर आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश में सुबह 8.20 के रुझानों में भाजपा 33 सीटों पर आगे चल रही है और सपा कुल 19 सीटों पर ही आगे चल रही है. बसपा सिर्फ एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. पंजाब में कांग्रेस के लिए झटका है, क्योंकि रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त दिख रही है.
उत्तराखंड के शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त दिख रही है. अभी तक 9 सीटों पर कांग्रेस, पांच सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है. अगर गोवा की बात करें तो 8 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.
सभी राज्यों से शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के शुरुआती रुझानों में 13 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी को बढ़त है. पंजाब में कांग्रेस को 3 सीटें और आम आदमी पार्टी को 8 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है.
लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने मतगणना से पहले मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. राजेश्वर सिंह ने चुनाव से पहले ही ईडी छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी.
Lucknow | BJP leader Rajeshwar Singh offers prayers at Chandrika Devi Temple ahead of counting of votes pic.twitter.com/fNSbEMeg1P
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पांच राज्यों में आज नतीजे आने हैं और सबसे पहले बैलेट पेपर्स की गिनती होगी. जिसके बाद ईवीएम की वोटिंग होगी. कुछ ही देर में पहला रुझान आने की संभावना है.
पांच राज्यों में नतीजे घोषित होने हैं और अब से कुछ देर में काउंटिंग शुरू होने वाली है. 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होनी है और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे.
पंजाब के नतीजे आने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने बयान दिया है कि उन्हें अच्छे नतीजों की उम्मीद है और उम्मीद पर दुनिया कायम है. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को ही सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था.
गौतमबुद्ध नगर में नतीजों को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिले में अभी धारा-144 लगाई गई है, जबकि किसी भी तरह के विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा. मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मी, काउंटिंग एजेंट, पुलिसकर्मी और मीडिया के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी.
उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों पर हर किसी की नज़र है और केंद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. चुनाव नतीजे आने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. बता दें कि एग्जिट पोल में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती हुई दिख रही है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में किसका सिक्का चलेगा, इसपर हर किसी की नज़र है. वाराणसी में नतीजों से पहले काउंटिंग सेंटर की तस्वीरें आने लगी हैं, जहां पर भीड़ उमड़ी है.
Uttar Pradesh set for counting of votes from 8 am; Visuals from Varanasi#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/K9jld5ljDs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव नतीजों से पहले रोपड़ के गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका. पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में चुनाव लड़ा, जबकि आम आदमी पार्टी ने भगवंत सिंह मान को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया था.
पंजाब: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी। #PunjabElections pic.twitter.com/IbmALKMhL7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
चुनाव नतीजों से पहले जो एग्जिट पोल आए, उनमें उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हुई दिख रही है. आजतक के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 288-326 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सपा गठबंधन को 71-101 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल में यूपी में बसपा को सिर्फ 3-9, कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है.
नतीजों से पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने पूजा-अर्चना की है. उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है, हर किसी की नज़र अब नतीजों पर है.
#ॐ_श्री_गणेशाय_नमो_नमः#ॐ_नमो_भगवते_वासुदेवाय
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 10, 2022
ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
मैं अपने ईष्ट देवता, कुलदेवता व सभी देवी-देवताओं को प्रणाम करता हूंँ।
भगवान विष्णु हम सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। #ॐनमःशिवाय #जय_मां_भगवती #जय_साईं_बाबा pic.twitter.com/KRQdHWUBJG
5 राज्यों में फैसले की घड़ी...रातभर EVM की 'रखवाली', ट्रैक्टर-ट्रालियों से टिकैत के घर पहुंचे किसान
पांचों राज्यों में काउंटिंग के लिए लगभग 1,200 मतगणना हॉल बनाए गए हैं जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से परिणाम रिकॉर्ड किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश, जिसमें अधिकतम 403 विधानसभा क्षेत्र हैं, में 750 से अधिक मतगणना हॉल होंगे, इसके बाद पंजाब में 200 से अधिक मतगणना हॉल होंगे.
जिन पांच राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए थे, वहां गुरुवार को मतगणना के लिए 50,000 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है. प्रक्रिया की निगरानी के लिए पांच राज्यों में 650 से अधिक मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.