पीएम मोदी ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों को देश की जनता नकार चुकी है, वो आज कुछ किसानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं. कुछ लोग किसानों और सरकार की चर्चा नहीं होने दे रहे हैं. जब आंदोलन शुरू हुआ तो उनकी मांग थी कि MSP की गारंटी होनी चाहिए. अब ये आंदोलन भटक गया है, ये लोग कुछ लोगों के पोस्टर लगाकर उन्हें रिहाई की मांग कर रहे हैं, अब कह रहे हैं टोल को खाली कर दो. अब किसान आंदोलन के नाम पर कई मुद्दों को उठाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल ही में राजस्थान, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पंचायत चुनाव हुए हैं. इनमें अधिकतर किसानों ने वोट दिया और वहां आंदोलन चलाने वाले दलों को नकारा जा चुका है. सरकार हर वक्त चर्चा के लिए तैयार है, हम खुले मन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र को नहीं मानते हैं, वही आज किसानों को गलत भाषा का प्रयोग करके बरगला रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कृषि कानून को लेकर झूठ फैलाए जा रहे हैं. MSP और मंडी पर अफवाह जारी है, कानून लागू हुए कई महीने हो गए हैं लेकिन क्या किसी को कोई नुकसान हुआ है. किसान आंदोलन में सभी गलत लोग नहीं हैं, कुछ भोले किसानों को भड़काया जा रहा है. पहले MSP पर फसल बेची गई और उसके बाद आंदोलन को हवा दी गई.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले कृषि कानून तोड़ने पर किसानों को पेनाल्टी लगती थी, लेकिन अब हमारी सरकार ने ऐसी पेनाल्टी को खत्म कर दिया है. पीएम मोदी बोले कि अब खरीदार को किसानों को रसीद भी देनी होगी और तीन दिन के भीतर फसल का पैसा भी देना होगा. PM ने कहा कि सरकार किसानों के हक में खड़ी है और ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं कि किसानों को उनका हक मिले.
पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई किसान से एग्रीमेंट करेगा, तो वो चाहेगा कि फसल अच्छी हो. ऐसे में एग्रीमेंट करने वाला व्यक्ति बाजार के ट्रेंड के हिसाब से ही किसानों को आधुनिक चीजें उपलब्ध करवाएगा. अगर किसी वजह से किसान की फसल अच्छी नहीं होती या बर्बाद हो जाती है, तो भी किसान को फसल का पैसा मिलेगा. एग्रीमेंट करने वाला समझौता नहीं तोड़ सकता है, लेकिन किसान अपनी मर्जी से एग्रीमेट खत्म कर सकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि अगर कंपनी को फसल से ज्यादा मुनाफा होगा, तो उसे फसल के दाम से अलग बोनस भी किसान को देना होगा. यानी अब रिस्क को किसान नहीं बल्कि कंपनी को झेलना होगा.
बीते कुछ महीनों में करीब 2.5 करोड़ छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा गया है।
— BJP (@BJP4India) December 25, 2020
हम मछली पालकों, पशुपालकों को भी अब किसान क्रेडिट कार्ड दे रहे हैं।
- पीएम @narendramodi
#PMKisan pic.twitter.com/isPzBGdMHf
पीएम मोदी ने कहा कि जितने लोग आज आंदोलन चला रहे हैं वही उस सरकार के साथ थे, जिसने स्वामीनाथन रिपोर्ट को दबाकर रखा था. पीएम मोदी ने कहा कि हमने गांव के किसान के काम को आसान करने की कोशिश की है. जो आज किसानों के लिए आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने सत्ता में रहते हुए क्या किया हर किसी को पता है. हमने किसानों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन, गैस के मुफ्त कनेक्शन दिए हैं, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया गया है.
हमारी सरकार ने प्रयास किया कि देश के किसान को फसल की उचित कीमत मिले।
— BJP (@BJP4India) December 25, 2020
हमने लंबे समय से लटकी स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, लागत का डेढ़ गुना MSP किसानों को दिया।
पहले कुछ ही फसलों पर MSP मिलती थी, हमने उनकी भी संख्या बढ़ाई।
- पीएम @narendramodi
#PMKisan pic.twitter.com/GZji87o6WW
पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार आज 90 पैसे प्रति दिन के हिसाब से इंश्योरेंस दे रहे हैं. कुछ लोग किसानों की जमीन हड़पने की बात कर रहे हैं, लेकिन आज हम मकानों, जमीन का नक्शा उनके हाथ में दे रहे हैं. पीएम मोदी बोले कि किसान को पता है कि उसकी उपज का बेहतर दाम क्या होगा. PM मोदी ने कहा कि किसानों को जहां सही दाम मिले, वहां ही फसलें बेचें. MSP पर अगर फसल बेचना चाहते हैं तो बेच सकते हैं, मंडी में बेचना हो या फिर बाहर या किसी कंपनी को ये फैसला किसान को ही करना है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग चर्चा में आने के लिए इवेंट कर रहे हैं, जो बंगाल के हाल पर चुप हैं वो दिल्ली में अर्थनीति रोकने में लगे हुए हैं. जिन्होंने दिल्ली में घेरा डाला हुआ है, उन्हें केरल नहीं दिखता है. केरल में भी APMC, मंडी नहीं है वहां क्यों आंदोलन नहीं होता है. बिना तथ्य की राजनीति कर लोग किसानों को बरगला रहे हैं.
पीएम ने कहा कि किसानों को बदनाम कर कुछ लोग अपनी राजनीति चमका रहे हैं. पहले की सरकारों की नीति के कारण वो किसान बर्बाद हुआ, जिसके पास कम जमीन थी. पीएम मोदी बोले कि हमारी सरकार ने आधुनिक खेती को लेकर बल दिया. PM मोदी ने कहा कि हमारा फोकस किसानों के खर्च को कम करने पर किया गया. पीएम फसल बीमा योजना, किसान कार्ड, सम्मान निधि योजना की मदद से खेती को आसान किया गया है.
पीएम मोदी बोले कि अब कोई हेराफेरी नहीं होती है, पैसा सीधे किसानों के खाते में जाता है. आज देश की सभी सरकारें इस योजना से जुड़ी हैं लेकिन सिर्फ बंगाल के 70 लाख किसानों के ये लाभ नहीं मिल पा रहा है. बंगाल की सरकार राजनीतिक कारणों से किसानों को फायदा नहीं पहुंचाने दे रही है, वहां के किसानों ने सीधा भारत सरकार से अपील की है.
मैं इन दलों से पूछता हूं कि यहां फोटो निकालने के कार्यक्रम करते हो, जरा केरल में आंदोलन करके वहां तो APMC चालू करवाओं।
— BJP (@BJP4India) December 25, 2020
पंजाब के किसानों को गुमराह करने के लिए आपके पास समय है, केरल में यह व्यवस्था शुरू कराने के लिए आपके पास समय नहीं है।
क्यों आप लोग दोगली नीति लेकर चल रहे हो। pic.twitter.com/s7DD2gN7sl
पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने बंगाल में 30 साल सरकार चलाई आज वो इस मुद्दे पर कोई आंदोलन नहीं करते हैं. बंगाल के उसी विचारधारा के लोग आज पंजाब पहुंच गए हैं. बंगाल की सरकार अपने राज्यों में किसानों के लाभ को रोक रही है, लेकिन पंजाब पहुंच अपने राजनीतिक दुश्मनों के साथ मिलकर लड़ती हैं. विपक्ष वाले इसपर क्यों चुप हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के जीवन में खुशी हमारी खुशी बढ़ाती है. PM मोदी ने कहा कि आज क्रिसमस, गीता जयंती, अटल जी की जयंती समेत कई अन्य शुभ अवसर हैं. पीएम मोदी बोले कि गांव-गरीब के विकास को अटलजी ने प्राथमिकता दी.
पीएम मोदी बोले कि किसानों से जुड़ी योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अटल जी काम करते हैं. पीएम ने बताया कि अटल जी ने तब तंज कसा था कि रुपया चलता है, तो घिसता है. लेकिन आज पैसा सीधे गरीबों के खाते में पहुंच रहा है.
मध्य प्रदेश के किसान से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर तंज किया. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आज किसान आंदोलन के नाम पर बैठे हैं, उसी विचारधारा के लोग पहले गुजरात में विरोध करते थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के गगन पेरिंग से संवाद किया. गगन ने पीएम को बताया कि उन्होंने अपने पैसों का इस्तेमाल ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया और मजदूरों को पैसा दिया. पीएम मोदी ने गगन से पूछा कि क्या कंपनी सिर्फ आपकी अदरक ले जाती है या जमीन ही ले जाते हैं.
पीएम मोदी ने इसके अलावा ओडिशा के एक किसान से चर्चा की, पीएम मोदी ने इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर उनसे बात की और उसके फायदे पूछे. पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने किसानों को सस्ते में कर्ज देने की शुरुआत की थी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं.
हरियाणा के किसान हरि सिंह ने पीएम मोदी से संवाद किया. हरि सिंह ने बताया कि पहले वो धान की खेती करते थे, अब बागवानी करते हैं. महाराष्ट्र के किसान गणेश से पीएम मोदी ने संवाद किया. PM मोदी ने किसान से खेती और पशुपालन के अनुभवों को पूछा.
मध्य प्रदेश के किसान मनोज से पीएम मोदी ने संवाद करते हुए उनके अनुभवों को पूछा. मनोज ने बताया कि उन्हें अबतक किसान सम्मान निधि से 10 हजार रुपये मिले हैं. मनोज ने बताया कि उन्होंने इस बार अपनी सोयाबीन एक निजी कंपनी को बेची, जिसमें उन्हें अधिक पैसा मिला और उसी दिन पेमेंट भी मिल गया.
यूपी के किसान रामगुलाब ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने किसानों का संगठन बनाया है, जो मिलकर काम करते हैं. सभी किसान अलग-अलग तरह की खेती करते हैं. रामगुलाब ने बताया कि उन्होंने अहमदाबाद की कंपनी से एग्रीमेंट किया है, पहले हम बाजार में 10-15 रुपये में फसल बेचते थे, अब 25 रुपये में बेच रहे हैं. रामगुलाब से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं कि नए कानून से जमीन चली जाएगी.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम में कहा कि सिर्फ दो घंटों ही में नौ करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ भेजा जाएगा जो उनके सीधे बैंक खाते में जाएगा. कृषि मंत्री बोले कि देश में पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. बंगाल में करीब 70 लाख किसान हैं, जिन्हें 4200 करोड़ रुपये का पैसा ट्रांसफर होना है लेकिन बंगाल सरकार ने कोई निर्णय ही नहीं लिया है. पंजाब समेत कुछ अन्य राज्यों के किसानों को कृषि कानूनों को लेकर भ्रम पैदा हुआ है. वे अपना आंदोलन त्याग कर सरकार से बात करें, हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं.
दिल्ली के ही एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान चौपाल को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष आज नए कानूनों को लेकर भ्रम फैला रहा है, मैं वादा करता हूं कि कभी MSP खत्म नहीं होगी. जो विपक्ष आज इन कानूनों का विरोध कर रहा है, वही सरकार में रहते वक्त इन्हें लागू करना चाहते थे.
राजनाथ सिंह बोले कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में अगर किसान की मर्जी नहीं होगी, तो व्यापारी कुछ नहीं कर पाएगा. राजनाथ बोले कि पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुना से अधिक करने के लिए काम किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से संवाद शुरू रखने के लिए कहा, जिसके बाद सरकार ने किसानों को फिर से पत्र लिखा और बातचीत के लिए आमंत्रित किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किसान चौपाल को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि देश के लिए आज अहम दिन है, आज अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय की जयंती है जिन्होंने देश के निर्माण में अहम योगदान दिया. अमित शाह ने कहा कि दस साल तक यूपीए की सरकार ने सिर्फ 60 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया. लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ ढाई साल में दस करोड़ किसानों के खाते में 95 हजार करोड़ रुपये डाले.
अमित शाह ने कहा कि किसान हित की बात करने वाले राहुल गांधी, शरद पवार की सरकार 2013-14 में किसानों के लिए सिर्फ 21 हजार 900 करोड़ रुपये का बजट था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 1.34 लाख करोड़ का बजट किया. ये हमसे हिसाब मांग रहे हैं, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला हिसाब हो रहा है. अमित शाह ने कहा कि MSP बंद नहीं होगी, विपक्ष कोरा झूठ फैला रहा है.
भाजपा की किसान चौपाल शुरू हो गई है. अब से कुछ देर में पीएम मोदी का संबोधन है. दिल्ली के महरौली में अमित शाह, द्वारका में राजनाथ सिंह समेत अन्य कई दिग्गज नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं.
भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग राज्यों में किसान सम्मेलन कर रही है. यूपी के मोहनलाल गंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को संबोधित किया. योगी ने यहां कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं किया, लेकिन मोदी सरकार ने उसे लागू किया. मोदी सरकार ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के कार्यक्रम किए हैं और जिन्हें ये सब पसंद नहीं हैं वो किसानों को गुमराह कर रहे हैं. यूपी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने यूपी में किसानों का कर्ज माफ किया, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया.
अन्नदाता किसानों के उन्नयन हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता से पूरा देश परिचित है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 25, 2020
स्वाधीन भारत में किसान उत्थान के लिए सबसे अधिक योजनाएं आदरणीय PM श्री @narendramodi जी की सरकार द्वारा संचालित की गई हैं।
किसानों की समृद्धि का स्वप्न साकार हो रहा है। #PMKisan
संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत संसद के अन्य सदस्य यहां पर मौजूद हैं. पीएम मोदी ने यहां पर अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा संसद में दिए गए भाषणों पर छपी किताब का विमोचन किया.
'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी... https://t.co/qunwl4snQH
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 25, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने शुक्रवार सदैव अटल स्मारक पर पहुंच पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays floral tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee on his 96th birth anniversary pic.twitter.com/6dcJhfBWUL
— ANI (@ANI) December 25, 2020
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सदैव अटल पर कार्यक्रम हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सरकार के अन्य बड़े मंत्री पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अटल जयंती के अवसर पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन. अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी.
इस मौके पर बीजेपी की ओर से भी एक खास वीडियो जारी किया गया.
अजर...अमर...अटल...
— BJP (@BJP4India) December 25, 2020
करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिलों में दिए की लौ की तरह सदैव प्रज्ज्वलित रहने वाले हम सबके प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/nu7mxGkWav
अटल जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 6 राज्यों के 9 करोड़ किसानों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जारी करेंगे, जो कि कुल 18 हजार करोड़ रुपये है. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्री किसानों के बीच रहेंगे. अमित शाह महरौली, राजनाथ सिंह द्वारका, निर्मला सीतारमण, रंजीत नगर में रहेंगे, जबकि अन्य मंत्री देश के अलग-अलग इलाकों में होंगे.
अटल जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदैव अटल पर पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी आज संसद भवन में भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देंगे और उनको लेकर एक किताब का विमोचन करेंगे.
पीएम @narendramodi 25 दिसंबर को श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर सदैव अटल स्मारक एवं संसद में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे व पुस्तक का विमोचन करेंगे।
— BJP (@BJP4India) December 24, 2020
लाइव देखें
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/Vyz0Zpxewm