scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी बोले- किसानों को इतने अधिकार मिल रहे हैं, कृषि कानूनों में गलत क्या है?

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 दिसंबर 2020, 1:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त जारी की और 9 करोड़ किसानों के खाते में करीब 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला और किसानों को नए कृषि कानून के मसले पर गुमराह करने का आरोप लगाया.

पीएम मोदी ने किसानों को किया संबोधित पीएम मोदी ने किसानों को किया संबोधित

हाइलाइट्स

  • अटल जयंती पर किसानों के बीच सरकार
  • पीएम मोदी ने किसानों से किया संवाद
  • किसान सम्मान निधि योजना की राशि ट्रांसफर
  • देश में ढाई हजार स्थानों पर चौपाल का आयोजन
1:35 PM (4 वर्ष पहले)

मुद्दे से भटक रहा है किसान आंदोलन: PM

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों को देश की जनता नकार चुकी है, वो आज कुछ किसानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं. कुछ लोग किसानों और सरकार की चर्चा नहीं होने दे रहे हैं. जब आंदोलन शुरू हुआ तो उनकी मांग थी कि MSP की गारंटी होनी चाहिए. अब ये आंदोलन भटक गया है, ये लोग कुछ लोगों के पोस्टर लगाकर उन्हें रिहाई की मांग कर रहे हैं, अब कह रहे हैं टोल को खाली कर दो. अब किसान आंदोलन के नाम पर कई मुद्दों को उठाया जा रहा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल ही में राजस्थान, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पंचायत चुनाव हुए हैं. इनमें अधिकतर किसानों ने वोट दिया और वहां आंदोलन चलाने वाले दलों को नकारा जा चुका है. सरकार हर वक्त चर्चा के लिए तैयार है, हम खुले मन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र को नहीं मानते हैं, वही आज किसानों को गलत भाषा का प्रयोग करके बरगला रहे हैं. 

1:27 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने समझाए कानून के फायदे

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कृषि कानून को लेकर झूठ फैलाए जा रहे हैं. MSP और मंडी पर अफवाह जारी है, कानून लागू हुए कई महीने हो गए हैं लेकिन क्या किसी को कोई नुकसान हुआ है. किसान आंदोलन में सभी गलत लोग नहीं हैं, कुछ भोले किसानों को भड़काया जा रहा है. पहले MSP पर फसल बेची गई और उसके बाद आंदोलन को हवा दी गई. 

पीएम मोदी ने कहा कि पहले कृषि कानून तोड़ने पर किसानों को पेनाल्टी लगती थी, लेकिन अब हमारी सरकार ने ऐसी पेनाल्टी को खत्म कर दिया है. पीएम मोदी बोले कि अब खरीदार को किसानों को रसीद भी देनी होगी और तीन दिन के भीतर फसल का पैसा भी देना होगा. PM ने कहा कि सरकार किसानों के हक में खड़ी है और ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं कि किसानों को उनका हक मिले.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई किसान से एग्रीमेंट करेगा, तो वो चाहेगा कि फसल अच्छी हो. ऐसे में एग्रीमेंट करने वाला व्यक्ति बाजार के ट्रेंड के हिसाब से ही किसानों को आधुनिक चीजें उपलब्ध करवाएगा. अगर किसी वजह से किसान की फसल अच्छी नहीं होती या बर्बाद हो जाती है, तो भी किसान को फसल का पैसा मिलेगा. एग्रीमेंट करने वाला समझौता नहीं तोड़ सकता है, लेकिन किसान अपनी मर्जी से एग्रीमेट खत्म कर सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर कंपनी को फसल से ज्यादा मुनाफा होगा, तो उसे फसल के दाम से अलग बोनस भी किसान को देना होगा. यानी अब रिस्क को किसान नहीं बल्कि कंपनी को झेलना होगा.

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

PM ने गिनाई सरकार की योजनाएं

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि जितने लोग आज आंदोलन चला रहे हैं वही उस सरकार के साथ थे, जिसने स्वामीनाथन रिपोर्ट को दबाकर रखा था. पीएम मोदी ने कहा कि हमने गांव के किसान के काम को आसान करने की कोशिश की है. जो आज किसानों के लिए आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने सत्ता में रहते हुए क्या किया हर किसी को पता है. हमने किसानों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन, गैस के मुफ्त कनेक्शन दिए हैं, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया गया है.

पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार आज 90 पैसे प्रति दिन के हिसाब से इंश्योरेंस दे रहे हैं. कुछ लोग किसानों की जमीन हड़पने की बात कर रहे हैं, लेकिन आज हम मकानों, जमीन का नक्शा उनके हाथ में दे रहे हैं. पीएम मोदी बोले कि किसान को पता है कि उसकी उपज का बेहतर दाम क्या होगा. PM मोदी ने कहा कि किसानों को जहां सही दाम मिले, वहां ही फसलें बेचें. MSP पर अगर फसल बेचना चाहते हैं तो बेच सकते हैं, मंडी में बेचना हो या फिर बाहर या किसी कंपनी को ये फैसला किसान को ही करना है. 

1:07 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों को गुमराह कर रहे हैं कुछ लोग: PM

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग चर्चा में आने के लिए इवेंट कर रहे हैं, जो बंगाल के हाल पर चुप हैं वो दिल्ली में अर्थनीति रोकने में लगे हुए हैं. जिन्होंने दिल्ली में घेरा डाला हुआ है, उन्हें केरल नहीं दिखता है. केरल में भी APMC, मंडी नहीं है वहां क्यों आंदोलन नहीं होता है. बिना तथ्य की राजनीति कर लोग किसानों को बरगला रहे हैं.

पीएम ने कहा कि किसानों को बदनाम कर कुछ लोग अपनी राजनीति चमका रहे हैं. पहले की सरकारों की नीति के कारण वो किसान बर्बाद हुआ, जिसके पास कम जमीन थी. पीएम मोदी बोले कि हमारी सरकार ने आधुनिक खेती को लेकर बल दिया. PM मोदी ने कहा कि हमारा फोकस किसानों के खर्च को कम करने पर किया गया. पीएम फसल बीमा योजना, किसान कार्ड, सम्मान निधि योजना की मदद से खेती को आसान किया गया है. 

Advertisement
1:00 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल सरकार पर बरसे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी बोले कि अब कोई हेराफेरी नहीं होती है, पैसा सीधे किसानों के खाते में जाता है. आज देश की सभी सरकारें इस योजना से जुड़ी हैं लेकिन सिर्फ बंगाल के 70 लाख किसानों के ये लाभ नहीं मिल पा रहा है. बंगाल की सरकार राजनीतिक कारणों से किसानों को फायदा नहीं पहुंचाने दे रही है, वहां के किसानों ने सीधा भारत सरकार से अपील की है. 
 

पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने बंगाल में 30 साल सरकार चलाई आज वो इस मुद्दे पर कोई आंदोलन नहीं करते हैं. बंगाल के उसी विचारधारा के लोग आज पंजाब पहुंच गए हैं. बंगाल की सरकार अपने राज्यों में किसानों के लाभ को रोक रही है, लेकिन पंजाब पहुंच अपने राजनीतिक दुश्मनों के साथ मिलकर लड़ती हैं. विपक्ष वाले इसपर क्यों चुप हैं. 

 

12:55 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का संबोधन शुरू...

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के जीवन में खुशी हमारी खुशी बढ़ाती है. PM मोदी ने कहा कि आज क्रिसमस, गीता जयंती, अटल जी की जयंती समेत कई अन्य शुभ अवसर हैं. पीएम मोदी बोले कि गांव-गरीब के विकास को अटलजी ने प्राथमिकता दी. 

पीएम मोदी बोले कि किसानों से जुड़ी योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अटल जी काम करते हैं. पीएम ने बताया कि अटल जी ने तब तंज कसा था कि रुपया चलता है, तो घिसता है. लेकिन आज पैसा सीधे गरीबों के खाते में पहुंच रहा है.

12:41 PM (4 वर्ष पहले)

विरोधियों को PM मोदी ने दिया जवाब

Posted by :- Mohit Grover

मध्य प्रदेश के किसान से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर तंज किया. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आज किसान आंदोलन के नाम पर बैठे हैं, उसी विचारधारा के लोग पहले गुजरात में विरोध करते थे. 

12:24 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों संग पीएम मोदी का संवाद...

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के गगन पेरिंग से संवाद किया. गगन ने पीएम को बताया कि उन्होंने अपने पैसों का इस्तेमाल ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया और मजदूरों को पैसा दिया. पीएम मोदी ने गगन से पूछा कि क्या कंपनी सिर्फ आपकी अदरक ले जाती है या जमीन ही ले जाते हैं.


पीएम मोदी ने इसके अलावा ओडिशा के एक किसान से चर्चा की, पीएम मोदी ने इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर उनसे बात की और उसके फायदे पूछे. पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने किसानों को सस्ते में कर्ज देने की शुरुआत की थी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं.

हरियाणा के किसान हरि सिंह ने पीएम मोदी से संवाद किया. हरि सिंह ने बताया कि पहले वो धान की खेती करते थे, अब बागवानी करते हैं. महाराष्ट्र के किसान गणेश से पीएम मोदी ने संवाद किया. PM मोदी ने किसान से खेती और पशुपालन के अनुभवों को पूछा.  

मध्य प्रदेश के किसान मनोज से पीएम मोदी ने संवाद करते हुए उनके अनुभवों को पूछा. मनोज ने बताया कि उन्हें अबतक किसान सम्मान निधि से 10 हजार रुपये मिले हैं. मनोज ने बताया कि उन्होंने इस बार अपनी सोयाबीन एक निजी कंपनी को बेची, जिसमें उन्हें अधिक पैसा मिला और उसी दिन पेमेंट भी मिल गया. 

यूपी के किसान रामगुलाब ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने किसानों का संगठन बनाया है, जो मिलकर काम करते हैं. सभी किसान अलग-अलग तरह की खेती करते हैं. रामगुलाब ने बताया कि उन्होंने अहमदाबाद की कंपनी से एग्रीमेंट किया है, पहले हम बाजार में 10-15 रुपये में फसल बेचते थे, अब 25 रुपये में बेच रहे हैं. रामगुलाब से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं कि नए कानून से जमीन चली जाएगी.  

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री ने बंगाल सरकार को घेरा

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम में कहा कि सिर्फ दो घंटों ही में नौ करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ भेजा जाएगा जो उनके सीधे बैंक खाते में जाएगा. कृषि मंत्री बोले कि देश में पश्चिम बंगाल को  छोड़कर सभी किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. बंगाल में करीब 70 लाख किसान हैं, जिन्हें 4200 करोड़ रुपये का पैसा ट्रांसफर होना है लेकिन बंगाल सरकार ने कोई निर्णय ही नहीं लिया है. पंजाब समेत कुछ अन्य राज्यों के किसानों को कृषि कानूनों को लेकर भ्रम पैदा हुआ है. वे अपना आंदोलन त्याग कर सरकार से बात करें, हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं.

Advertisement
12:00 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के कार्यक्रम में राजनाथ सिंह

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के ही एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान चौपाल को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष आज नए कानूनों को लेकर भ्रम फैला रहा है, मैं वादा करता हूं कि कभी MSP खत्म नहीं होगी. जो विपक्ष आज इन कानूनों का विरोध कर रहा है, वही सरकार में रहते वक्त इन्हें लागू करना चाहते थे.

राजनाथ सिंह बोले कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में अगर किसान की मर्जी नहीं होगी, तो व्यापारी कुछ नहीं कर पाएगा. राजनाथ बोले कि पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुना से अधिक करने के लिए काम किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से संवाद शुरू रखने के लिए कहा, जिसके बाद सरकार ने किसानों को फिर से पत्र लिखा और बातचीत के लिए आमंत्रित किया.

11:54 AM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष पर बरसे अमित शाह

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किसान चौपाल को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि देश के लिए आज अहम दिन है, आज अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय की जयंती है जिन्होंने देश के निर्माण में अहम योगदान दिया. अमित शाह ने कहा कि दस साल तक यूपीए की सरकार ने सिर्फ 60 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया. लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ ढाई साल में दस करोड़ किसानों के खाते में 95 हजार करोड़ रुपये डाले. 

अमित शाह ने कहा कि किसान हित की बात करने वाले राहुल गांधी, शरद पवार की सरकार 2013-14 में किसानों के लिए सिर्फ 21 हजार 900 करोड़ रुपये का बजट था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 1.34 लाख करोड़ का बजट किया. ये हमसे हिसाब मांग रहे हैं, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला हिसाब हो रहा है. अमित शाह ने कहा कि MSP बंद नहीं होगी, विपक्ष कोरा झूठ फैला रहा है. 
 

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी की किसान चौपाल

Posted by :- Mohit Grover

भाजपा की किसान चौपाल शुरू हो गई है. अब से कुछ देर में पीएम मोदी का संबोधन है. दिल्ली के महरौली में अमित शाह, द्वारका में राजनाथ सिंह समेत अन्य कई दिग्गज नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं.

11:37 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी में किसानों संग योगी का संवाद

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग राज्यों में किसान सम्मेलन कर रही है. यूपी के मोहनलाल गंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को संबोधित किया. योगी ने यहां कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं किया, लेकिन मोदी सरकार ने उसे लागू किया. मोदी सरकार ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के कार्यक्रम किए हैं और जिन्हें ये सब पसंद नहीं हैं वो किसानों को गुमराह कर रहे हैं. यूपी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने यूपी में किसानों का कर्ज माफ किया, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया. 
 

11:29 AM (4 वर्ष पहले)
Advertisement
10:35 AM (4 वर्ष पहले)

अटल की याद में संसद में कार्यक्रम

Posted by :- Mohit Grover

संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत संसद के अन्य सदस्य यहां पर मौजूद हैं. पीएम मोदी ने यहां पर अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा संसद में दिए गए भाषणों पर छपी किताब का विमोचन किया. 

10:08 AM (4 वर्ष पहले)

UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

Posted by :- Mohit Grover
8:46 AM (4 वर्ष पहले)

वाजपेयी को दिग्गजों का नमन

Posted by :- Mohit Grover

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने शुक्रवार सदैव अटल स्मारक पर पहुंच पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. 

8:36 AM (4 वर्ष पहले)

सदैव अटल पर कार्यक्रम की शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सदैव अटल पर कार्यक्रम हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सरकार के अन्य बड़े मंत्री पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

8:21 AM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
7:45 AM (4 वर्ष पहले)

अटल को दिग्गजों का नमन

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अटल जयंती के अवसर पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन. अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी.

इस मौके पर बीजेपी की ओर से भी एक खास वीडियो जारी किया गया.
 

7:43 AM (4 वर्ष पहले)

अटल जयंती पर किसानों के बीच सरकार 

Posted by :- Mohit Grover

अटल जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 6 राज्यों के 9 करोड़ किसानों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जारी करेंगे, जो कि कुल 18 हजार करोड़ रुपये है. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्री किसानों के बीच रहेंगे. अमित शाह महरौली, राजनाथ सिंह द्वारका, निर्मला सीतारमण, रंजीत नगर में रहेंगे, जबकि अन्य मंत्री देश के अलग-अलग इलाकों में होंगे.

7:41 AM (4 वर्ष पहले)

अटल जयंती पर PM का कार्यक्रम

Posted by :- Mohit Grover

अटल जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदैव अटल पर पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी आज संसद भवन में भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देंगे और उनको लेकर एक किताब का विमोचन करेंगे. 

Advertisement
Advertisement